Ranchi: दिन को बंद घरों की पहचान कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आधा दर्जन चोर को गढ़वा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी के निशानदेही पर दो दर्जन स्व अधिक मामले का पुलिस उद्भेदन किया है. आरोपी गढवा थाना क्षेत्र में 23, मझियांव थाना क्षेत्र में 2 और मेराल थाना क्षेत्र में 2 चोरी की घटना को अंजाम दिया था. गिरफ्तार आरोपी मे रेहला थाना क्षेत्र के डांडिला कला निवासी दिलकश रौशन, मायापुर निवासी सतीश कुमार विश्वकर्मा, रेहला कला के रहने वाले लालबाबू राम, पलामू जिले के विश्रामपुर थाना क्षेत्र के बर मुहल्ला निवासी मुकेश कुमार सोनी, गढ़वा थाना क्षेत्र के टंडवा जनकपुर मुहल्ला निवासी सुशील सोनी उर्फ पिन्टु सोनी और कृष्णा सोनी का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर सोने का अगुँठी, मंगटिका, मंगलसूत्र, झुमका, टॉप, नथुनी, नाक, नथ, चाँदी का पायल, बेडा, कजरी, बिछिया, 42,490 रुपये नकद, 4 मोबाइल, 2 आधार कार्ड और 23 ग्राम सोना पुलिस ने बरामद किया है. शुक्रवार को घटना की जानकारी देते हुए गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडे ने बताया कि
विगत कुछ माह से गढ़वा थाना क्षेत्र में चोरी व रात्री गृहभेदन की घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही थी. इस घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी व चोरी के सामानों की बरामदगी के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. कांडों के अनुसंधान एवं छापामारी के क्रम में छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी व जवान बल नाहर चौक के पास छिपकर रैकी कर रहे थे. तभी रात करीब 12.00 से 1.00 के बीच आरोपी दिलकश रौशन, सतीश कुमार विश्वकर्मा और लालबाबू राम को पकड़ा गया. पकडे गये आरोपी से पुछताछ करने पर वे लोग गढवा थाना अंतर्गत अशोक बिहार जोबरईया, कल्याणपुर, सहिजना, पीपराखुर्द, चेतना, फरठिया तथा गढवा थाना तथा मझियांव, मेराल तथा डाल्टेनगंज सदर क्षेत्र में चोरी की घटना करने की बात को स्वीकार किया. आरोपी के निशानदेही पर इनके घरों से चोरी के सोना एवं चाँदी के आभुषण तथा 42,490 रुपये की बरामदगी की गई. पुछताछ के क्रम में आरोपी ने बताया कि हमलोग दिन में घुम-घुमकर घरों का रेकी करते हैं तथा जिस घर में बाहर से ताला लगा हुआ पाते हैं. उसी घर में रात में ताला तोडकर कर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं. चोरी के ज्वेलरी को हमलोग विश्रामपुर के रहने वाले सोनार मुकेश सोनी, गढवा के कृष्णा सोनी, जनकपुर मुहल्ला के रहने वाले सुशील सोनी उर्फ पिन्टु सोनी एवं उपेन्द्र सोनी को बेच देते हैं. जो रुपया मिलता है उसमें हमलोग अपने में बराबर-बराबर बाँट लेते हैं. दिलकश रौशन का अपराधिक इतिहास रहा है, इसके विरुद्ध काण्डी थाना में दो व गढवा थाना में एक मामला दर्ज है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed