Ranchi: गोड्डा के विभिन्न इलाके में स्कूलों और पंचायत भवनों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे आधा दर्जन अपराधी को पुलिस हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. वही भारी मात्रा में चोरी का समान बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधी में महगामा थाना क्षेत्र के दियाजोरी निवासी सिकंदर अंसारी, शौकत अंसारी, अशफाक अंसारी, ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के मंडरो निवासी एनामूल अंसारी, मेहरमा थाना क्षेत्र के भगैया निवासी बिनय कुमार जायसवाल और महगामा थाना क्षेत्र के महुआरा निवासी गोपाल यादव का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर एक देशी कट्टा, 8 एमएम का 3 गोली, 3 टैब, 9 थीन क्लाइड, 10 मॉनिटर, की बोर्ड, माउस, हेडफोन, नेटवर्किग वायर, एडॉप्टर, प्रिंटर केबल, सबल, आरी ब्लेड, 5 बैट्री, 2 इन्वर्टर, 4 प्रिटर, थंब मशीन, स्कार्पियो (JH18L-9749), मारुति जेटा कार (JH10CD-1118), एलईडी, सीपीयू और मोटर स्टार्टर पुलिस ने बरामद किया है.

मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ ने बताया कि गोड्डा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के सरकारी स्कूलों, पंचायत भवनों से चोरी की घटनाओं को लेकर मामला दर्ज किया गया था. लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने अज्ञात चोरों को धरपकड़ का निर्देश दिया गया. तकनीकी शाखा तथा मानवीय साक्ष्यों के आधार पर सूचना मिली ग्राम दियाजोरी में कुछ अपराधी चोरी के सामानों को छुपाकर रखे हुए हैं. सूचना पर पु महागामा, मुफस्सिल, बलबड्डा, मेहरमा एवं पथरगामा थाना के पुलिस पदाधिकारियों एवं सशस्त्र बल को सम्मिलित कर अलग-अलग छापामारी दल का गठन किया गया. विभिन्न छापामारी दल महागामा थाना क्षेत्र के ग्राम दियाजोरी के सिकंदर अंसारी तथा शौकत अंसारी के घर पर छापामारी किया. जिसमें स्कूल तथा पंचायत भवनों से चोरी का सरकारी सामानों के साथ-साथ सिकंदर अंसारी के घर से एक देशी कट्टा भी बरामद किया गया. सिकंदर अंसारी तथा शौकत अंसारी के अपराध स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर अशफाक अंसारी, एनामूल अंसारी, बिनय कुमार जायसवाल और गोपाल यादव को गिरफ्तार किया गया. आरोपी के निशानदेही पर मेहरमा थाना क्षेत्र से विभिन्न मामले में चोरी गये सामानों को बरामद किया गया. आठ मामले का उद्भेदन किया गया. अपराध स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर मामले का अनुसंधान में अन्य तथ्यों के प्रकाश में आने पर कार्रवाई की जायेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed