Patna: बहुरिया कोठी में वाहन चेकिंग के दौरान बाईक सवार के पास से 17.45 लाख का सोना बरामद किया गया है. बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर किसी भी प्रकार के अवैध धन, सोना-जवाहरात, अन्य मूल्यवान संसाधनों की आवाजाही एवं तस्करी के विरूद्ध लगातार सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को सारण जिले के भगवानबाजार थाना क्षेत्र के बहुरिया कोठी एसएसटी प्वाइंट पर पुलिस टीम द्वारा की जा रही सघन वाहन चेकिंग के दौरान एक बाईक सवार को रोककर तलाशी ली गई. तलाशी के क्रम में बाईक सवार के पास से करीब 17.45 लाख रुपये मूल्य का सोना बरामद किया गया. बरामद सोने के संबंध में सूचना मिलते ही जिला पदाधिकारी, एसएसपी एवं एसडीपीओ सदर-1 मौके पर बहुरिया कोठी एसएसटी प्वाइंट पहुंचकर बरामद सोने की जांच-पड़ताल की. बरामद सोने के साथ पकड़े गये बाईक सवार को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जा रही है. आयकर विभाग को भी मामले की सुचना दिया गया है.
