Ranchi: पिकअप-स्कॉर्पियो उड़ाने वाले इंटरस्टेट गिरोह का उद्भेदन करते हुए गोड्डा पुलिस ने पांच अपराधी को गिरफ्तार किया है. रांची समेत 11 जिलों में चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था. गिरफ्तार आरोपी में कोडरमा जिले के सतगाँवा थाना क्षेत्र के नरायडीह निवासी अजय कुमार चौधरी, लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के अरधी निवासी चन्द्रशेखर कुमार ठाकुर, गिरीडीह जिले के हीरोडीह थाना क्षेत्र के डोगोडीह निवासी संतोष कुमार, बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी जितु श्रीवास्तव और मनिहारी थाना क्षेत्र के वाघी निवासी साजन कुमार का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर पीक-अप (BR24GC-7279), एक अन्य पीक-अप, स्कोर्पियों, घटना में प्रयुक्त पंच कार (JH01FP-0233), बिना नम्बर प्लेट का हुंडई कम्पनी का ओरा कार, वाहन चोरी करने में इस्तेमाल किया जाने वाला औजर और कई वाहन के जाली कागजात पुलिस ने बरामद किया है.
बुधवार को घटना की जानकारी देते हुए गोड्डा एसपी ने बताया कि लगातार हो रहे चार पहिया वाहनों की चोरी के उद्भेदन के लिए महगामा एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष एसआईटी का गठन किया गया था. गठित एसआईटी टीम, मानवीय आसूचना, तकनिकी अनुसंधान एवं कोडरमा एसपी एवं तकनीकी शाखा के सहयोग से इंटरस्टेट वाहन चोर गिरोह का उद्भेदन हुआ.
एसआईटी टीम झारखंड के विभिन्न जिलों के अलावे बिहार व बंगाल के कई जिलों में छापामारी की. गई है। जिसमें पीक-अप एवं स्कोर्पियों वाहन चोरी में संलिप्त पाँच अपराधी को गिरफ्तार किया गया. गिरोह के उद्भेदन से तीन दर्जन से अधिक वाहन चोरी के कांडों का खुलासा हुआ. गिरोह के अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी एवं चोरी की गयी अन्य वाहनों के बरामदगी के लिए अलग-अलग टीम लागातार छापामारी कर रही है.
इंजन और चेचिस नम्बर बदल जाली कागजात बनाकर बेचता था आरोपी
वाहन चोर गिरोह के अपराधियों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया गया है कि इनके गिरोह द्वारा चोरी की गयी वाहनों का इंजन नम्बर व चेचिस नम्बर को पंच कर बदल दिया जाता था. और जाली कागजात बनाकर ग्राहको को बेच दिया जाता था. पकड़े गए आरोपी के निशानदेही पर गोड्डा में चार, रांची में चार, लातेहार में पांच, चतरा में आठ, पलामू में आठ, गुमला में दो, हजारीबाग में तीन, खूंटी में तीन, बोकारो में एक, दुमका में एक, रामगढ़ में एक और बिहार के जमुई में एक मामले का उद्भेदन हुआ है. इससे पूर्व 11 मामले में चार्जशीटेड है, वर्तमान में आरोपी जमानत पर है.
