Patna: गौरा थानाध्यक्ष ने आवेदन पर 10 दिनो में नही की कार्रवाई तो निरीक्षण में पहुंचे सारण एसएसपी आवेदन पंजी में लंबित आवेदन देख भड़क गए. उंन्होने पंजी जब्त कर थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण मांगा है. सोमवार को सारण एसएसपी जिले के इशुआपुर, नगरा एवं गौरा थाना का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान ग्रामीण एसपी, मशरक एसडीपीओ भी मौजूद रहे. थाना निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की स्वछता, अभिलेखों के संधारण, मालखाना व्यवस्था, लंबित कांडो की प्रगति, अपराध नियंत्रण संबंधित उपायों की समीक्षा की गयी. निरीक्षण के उपरांत थाने में पदस्थापित सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी को सिटिजन, सेंट्रिक पुलिसिंग के साथ ही अपराध नियंत्रण के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये. आवेदन पंजी, आगंतुक पंजी, महिला हेल्प डेस्क पंजी और रनिंग रजिस्टर का भी अवलोकन किया गया. गौरा थाना की आवेदन पंजी में 8 आवेदन लंबित पाए गए जिन पर विगत 10 दिनो से कोई कार्रवाई नहीं की गयी थी. आवेदन पंजी की अनियमितता परिलक्षित होनें पर तत्काल एसएसपी ने पंजी जब्त करते हुए थानाध्यक्ष गौरा का वेतन धारित कर विभागीय कार्रवाई के विरुद्ध स्पष्टीकरण पूछा गया है. साथ ही उन सभी थानाध्यक्ष को चेतावनी दी गयी है जो पब्लिक के आवेदन पर ससमय कार्रवाई करने में लापरवाही बरत रहे हैं.
