Ranchi: पलामू के कुकही में राशन दुकान की आड़ में चल रहे गांजा कारोबार का खुलासा करते हुए हैदरनगर थाना पुलिस ने आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है. हैदरनगर थाना क्षेत्र के कुकही निवासी गिरफ्तार आऱोपी गुड्डु कुमार के निशानदेही पर 3.270 किग्रा गांजा पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना मिली कि ग्राम कुकही निवासी गुड्डु कुमार अपने राशन दुकान की आड़ में गांजा छुपाकर रखता है तथा गांजा की खरीद–बिक्री करता है. सूचना ट्रेनी डीएसपी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. गठित छापामारी दल ग्राम कुकही स्थित गुड्डु कुमार के राशन दुकान पर छापामारी कर 3.270 किग्रा गांजा बरामद किया. आरोपी गुड्डु कुमार को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में हैदरनगर थाना (कांड संख्या–92/25) में मामला दर्ज किया गया.
