Ranchi: गढ़वा के तेनुडीह जंगल में लूटे गए ज्वेलरी को बाँटने के लिए इकट्ठा हुए चार अपराधी रंका थाना पुलिस के हत्थे चढ़ गया. आरोपी अभिषेक कुमार चौधरी के इशारे पर अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया था. अभिषेक का पीड़ित के घर आना जाना था. विशाल चौधरी का रिश्ते में मौसेरा भाई भी है. गिरफ्तार अपराधी में रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के खटाल टोला यदुवंशी नगर निवासी मनीष कुमार भुईयाँ उर्फ कुजुर, मिथुन कुमार महतो, गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र के हॉस्पिटल रोड के रहने वाले अभिषेक कुमार चौधरी और पलामू जिले के शहर थाना क्षेत्र के कुंड मुहल्ला डालटनगंज के रहने वाले विशाल कुमार चौधरी का नाम शामिल है. आरोपी के पास से एक देशी कट्टा, दो .315 का गोली, एक खाली खोखा, लूट में प्रयोग किया गया बाइक (JH-03R-2463), लूटे गये मोबाईल, चांदी का पायल का कड़ी, कान, नाक में पहनने वाला सोने का, चांदी का लॉकेट, चांदी का पंजा, बिछिया, ताबीज, सोने का मंगलसूत्र, सोने का लॉकेट, चांदी का सिरजना, हसूली, पायल सहित अन्य समान पुलिस बरामद किया है. सोमवार को घटना की जानकारी देते हुए गढ़वा एसपी ने बताया कि 29 जनवरी को पीड़ित एस कुमार सोनी के साथ रंका खुर्द मोड़ के पास तीन बाइक सवार अपराधियों ने चाकु का भय दिखाकर सोना-चांदी का गहना लूट लिया था. पीड़ित के लिखित आवेदन पर रंका थाना ₹कांड सं0-16/25) में मामला दर्ज किया गया था. वही मामले के उद्दभेदन के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम लगातार संभावित ठिकाने पर छापामारी कर रही थी.
इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी दल तेनुडीह जंगल से चारो आरोपी को पकड़ा गया. तलाशी लेने पर चारों के पास से लूटा गया सोना-चाँदी बरामद हुआ. मनीष कुमार भुईयाँ उर्फ कुजुर के पास से .315 बोर का देशी कट्टा गोली बरामद किया गया. गिरफ्तार आरोपी ने लूट कांड में संलिप्त होने का बात स्वीकार किया एवं बताया कि अभिषेक कुमार चौधरी के द्वारा षड़यंत्र के तहत अन्य तीनों अपराधियों को बुलाया गया था. तथा पीड़ित के द्वारा कीमती जेवरात लेकर हर रोज गाँव देहात के लिए निकलने तथा आसानी से सुनसान जगह देखकर लूट की घटना को अंजाम दिये जाने की बात बताया गया. जिसके बाद तीनों अपराधी 29 जनवरी को सुबह रंका पहुँचे एवं अभिषेक कुमार चौधरी के बताये अनुसार जगह पर रेकी करते हुए उक्त घटना का अंजाम दिया गया. 2 फरवरी को सभी अपराधी लूटे गए सोना-चाँदी को आपस में बाँटने के लिए तेनुडीह जंगल में इकट्ठा हुए थे. जहाँ से लूटे हुए सोना-चाँदी एवं अवैध हथियार गोली के साथ पकड़े गये. पकड़े गये आरोपी के पास से अवैध हथियार मिलने पर रंका थाना (कांड सं0-18/25) में आर्म्स एक्ट के भी मामला दर्ज किया गया है.
मनीष कुमार भुईयाँ उर्फ कुजुर के विरुद्ध गुमला, रांची व लातेहार के विभिन्न थाना में आधा दर्जन मामला दर्ज है. विशाल कुमार चौधरी के विरुद्ध टाउन थाना डालटनगंज में एक मामला दर्ज है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed