Patna: दरभंगा के भरत चौक स्थित होटल में वारदात को अंजाम देने के लिए जुटे चार अपराधी को बहेड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में लहेरियासराय थाना क्षेत्र के हाजमा चौराहा जामा मस्जिद के पीछे रहने वाले मो० शाहाबुद्दीन, लाईट हाउस बेलवागंज का रहने वाला विकास कुमार, बिरौल थाना क्षेत्रके साहु पड़री निवासी अनुभव झा उर्फ विराट झा और ईटवा शिवनगर के रहने वाले परशुराम ठाकुर का नाम शामिल है. आरोपी के पास से दो चोरी व लूट का बाईक, लूट का एक मोबाईल समेत 6 मोबाईल, दो देशी कट्टा, पांच गोली, डायगर, 14,310 रुपया नगद और 8 मोबाईल का सीम पुलिस ने बरामद किया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बहेड़ा थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि भरत चौक स्थित होटल में कुछ अपराधी अपराध की योजना बनाने के उद्देशय से इकट्टा होने वाले है. सूचना पर बेनीपुर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसाईटी टीम का गठन किया गया. गठित टीम भरत चौक स्थित होटल में छापामारी किया गया. छापामारी के क्रम में चार अपराधियों को देशी कट्टा, गोली, लूटा गया मोबाईल एवं बाईक समेत अन्य समान के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी ने कई घटनाओ मे अपनी-अपनी संलिप्तता स्वीकार किया. पूर्व मे भी ये सभी गिरफ्तार अपराधी जेल जा चुके है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed