Ranchi: भांजी से छेड़छाड़ का बदला लेने के लिए हत्या की योजना बना रहे चार अपराधी को जमशेदपुर के ओलीडीह ओपी पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी में गोलमुरी थाना क्षेत्र के सिन्धी रिफ्युजी कॉलोनी के रहने वाले मोनी मोहन्ती उर्फ चितरंजन मोहन्ती, ओलीडीही ओपी क्षेत्र के खनका निवासी विकाश मंडल, अंकित सिंह उर्फ बंगाली सिंह और प्रिंस कुमार शर्मा उर्फ बाबु उर्फ शूटर का नाम शामिल है. आरोपी के पास से एक देशी पिस्तौल, 7.65 एमएम का दो गोली औऱ दो मोबाईल पुलिस ने बरामद किया है.
बुधवार को मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी ने बताया कि बुधवार क एसएसपी को गुप्त सूचना मिली कि ओलीडीह ओपी क्षेत्र के मुर्दा मैदान में चार से पाँच व्यक्ति बैठे हुए हैं, जिनकी गतिविधि संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. तथा किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है. सूचना पटमदा डीएसपी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल मोदी चौक पहुँची एवं मोदी चौक पर सभी वाहनों को रोककर छापामारी दल घेराबंदी करते हुए आगे बढ़ी तो मुर्दा मैदान में झाड़ी के पास चार लड़को को बैठे देखा. पुलिस को करीब आते देखकर चारो भागने का प्रयास किया, जिसे खदेड़कर पकड़ा गया. तलाशी के क्रम में मोनी मोहंती के पास से लोडेड देशी पिस्तौल बरामद किया गया. पुछताछ के क्रम में मोनी मोहंती ने बताया कि आदर्शनगर निवासी शिवम मिश्रा इनके भांजी के साथ छेड़छाड़ किया था. जिसका बदला लेने के लिए उसकी हत्या करने के लिए योजना बनाया और कई दिन से रेकी करने के बाद 21 दिसंबर को शिवम मिश्रा का हत्या करने के लिए अपने गिरोह के सदस्य विकास मंडल, अंकित सिंह उर्फ बंगाली, प्रिंस शर्मा उर्फ बाबु उर्फ शूटर के साथ शिवम मिश्र के घर गए थे. लेकिन शिवम मिश्रा घर में नहीं मिला तो पिस्तौल निकालकर उसके दादा को दिखाये और डराते धमकाते हुए बोले कि शिवम मिश्रा को बुलाओ. शिवम मिश्रा का हत्या करने का योजना बना रहे थे. तभी हम सभी लोगों को पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया. इस संदर्भ में ओलीडीह ओपी (कांड सं०-309/25) में मामला दर्ज किया गया है. मोनी मोहंती उर्फ चितरंजन मोहंती का अपराधिक इतिहास रहा है. आरोपी के विरुद्ध करीब एक दर्जन मामला विभिन्न थाना में दर्ज है.
