Patna: सारण में दिन में लूट की योजना बनाकर रात को राहगीरों से लूट-पाट करने वाले गिरोह के चार अपराधी को मढ़ौरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी में सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के शिल्हौरी निवासी दीपक कुमार सिंह, हसनपुरा निवासी विक्की कुमाड़, टेहरी निवासी अभय कुमार, अमनौर थाना क्षेत्र के गनौरा निवासी सुबोध कुमार का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर 3 देशी कट्टा, 6 गोली, लूटी गई एक बाइक, हेलमेट, एक मोबाइल, एक घड़ी, घटना में प्रयुक्त 2 बाइक और 3 मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार 23 अप्रैल को मढ़ौरा थाना को सूचना मिली कि ग्राम आटा पूरब टोला पुराना चिमनी के पास एक करकट नुमा कमरा में कुछ लोग अवैध हथियार के साथ इकट्ठा हुए है एवं लूट की योजना बना रहे हैं. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मढ़ौरा एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस की टीम छापामारी कर चारो अपराधी को गिरफ्तार किया. इस संबंध में मढ़ौरा थाना (कांड सं0- 264/25) मामला दर्ज किया गया है. चारों आरोपी से पूछ-ताछ के क्रम में मढ़ौरा थाना (कांड सं0- 263/25) क्षेत्र में हुए घटना में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया. आरोपी ने स्वीकारोक्ति में बताया कि ये सभी साथ मिलकर दिन में लूट की योजना बनाते हैं. एवं रात को राहगीरों से लूट-पाट करते हैं. घटना में शामिल अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है.
आरोपी दीपक कुमार, विक्की कुमार, अभय कुमार व सुबोध कुमार के विरुद्ध मढ़ौरा व इसुआपुर थाना में करीब एक दर्जन मामला दर्ज है.
