Ranchi: गढ़वा के दुधमनिया घाटी में लूट में शामिल चार अपराधी को पुलिस हथियार के साथ भवनाथपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी गाड़ी का नम्बर प्लेट बदल-बदल कर वारदात को अंजाम देता था. गिरफ्तार आरोपी में हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के उपरीकला गांव निवासी प्रिंस कुमार सिंह उर्फ चिकु, मुबारखपुर के रहने वाले चन्दन कुमार सिंह, सरहु गांव के रहने वाले दीपक कुमार सिंह और गढ़वा जिले के केतार थाना क्षेत्र के सिंगपुर निवासी दिगविजय सिंह उर्फ डिकु का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर लूटा गया पल्सर (JH14M-6331), मोबाईल, स्वीफ्ट डिजायर कार (JH01ES-0136), दो नंबर प्लेट (JH03ES-0136 एवं JH14ES-0136), देशी कट्टा, एक गोली और चार मोबाईल पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 19 अगस्त को अरविन्द कुमार गुप्ता खरौंधी स्थित घर से भवनाथपुर स्थित ससुराल जा रहा था. रात करीब 8.30 बजे जब वे दुधमनिया घाटी पहुंचे एवं स्वीफ्ट डिजायर (JH01ES-0136) इन्हे ओवरटेक कर आगे रुक गया. जिस कारण अरविंद गुप्ता रुक गया. ड्राईवर गाड़ी पर ही बैठा रहा एवं तीन व्यक्ति उस कार से उतरे एवं उन्हे पिस्टल भीडाकर मारपीट करते हुए पल्सर (JH14M-6331) एवं मोबाईल लूट लिया. घटना के बाद अपराधी लूटी बाईक एवं दो स्वीफ्ट कार से केतार की तरफ भाग गया. अरविंद गुप्ता के बयान के आधार पर भवनाथपुर थाना (कांड संख्या- 137/2025) में मामला दर्ज किया गया.
पीड़ित के बताये हुलिया एवं जानकारी के आधार पर गढ़वा, पलामू जिला के सभी थाना पर चेकिंग लगाई गई एवं भागने वाले सभी संभावित मार्गों को अवरुद्ध किया गया. कार्रवाई के दौरान प्राप्त होते सूचना के आधार पर सुंडीपुर के पास से स्वीफ्ट डिजायर कार एवं घटना में प्रयुक्त चारो आरोपी को पकड़ा गया. जिसे कांडी थाना पर लाकर पूछताछ की गई. आरोपी ने घटना में अपनी संलिप्ता की बात स्वीकार किया. स्वीकृति बयान के आधार पर लूटी गई बाईक एवं मोबाईल बरामद किया गया. घटना में प्रयुक्त हथियार एवं गोली भी बरामद कर जप्त किया गया. जिस संबंध में कांडी थाना (कांड संख्या- 92/2025) में मामला दर्ज किया गया.
