Patna: अकेले लोगो को निशाना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह में शामिल चार दंपत्ति के साथ नाबालिग को निरुद्ध किया गया है. गिरफ्तार अपराधी में मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के बखरा निवासी छोटू मांझी, पत्नी खुशबू देवी, सोहाग कुमार, पत्नी आशा देवी, गुलाब कुमार, पत्नी रानू देवी, कजरा थाना क्षेत्र के मडवन निवासी चुटूकलाल माँझी, पत्नी रंगीला देवी और निरूद्ध किशोरी शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर सोने का चैन, मंगलसूत्र, मंगटिका, सोना तौलाने वाला दो इलेक्ट्रॉनिक तराजु और 18000 रुपया नगद पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार को मोतिहारी में बस में गाँधी चौक ढाका के पास यात्रियों के उतरने के दौरान कुछ अज्ञात चोरों ने फुला देवी के पर्स से गहने चोरी कर लिया. इस संबंध में ढाका थाना (कांड सं0-625/25) दर्ज किया गया. वही पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर को चिन्हित करते हुए 4 घंटे के अंदर एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह को गिरफ्तार किया गया. आरोपी के निशानदेही पर पांच लाख के ज्वेलरी में शामिल सोने का चैन, मंगलसूत्र, मंगटिका के साथ सोना तौलने वाले इलेक्ट्रॉनिक मशीन एवं कैश बरामद किया गया. आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि राज्य में घुमघुमकर अकेले व्यक्ति को निशाना बनाया जाता है और उनके पास जो भी ज्वेलरी एवं कैश रहता उसे चोरी कर लिया जाता है.
