Patna: 2.5 करोड़ हिरोईन के साथ चार कारोबारी को बक्सर के डुमरांव थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी में पिता-पुत्र और दम्पत्ति शामिल है. गिरफ्तार आरोपी में डुमरॉव थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला निवासी उमेश राय उर्फ पुतुल राय, उसका पुत्र राजेश कु० राय उर्फ गोलु राय, एकौनी निवासी नारायण उपाध्याय और पत्नी कंचन देवी का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर 2 किलो 311.5 ग्राम हिरोईन (अनुमानित मूल्य-2.5 करोड़), कार, 8500 नगद, 2 चाकू, 2 इलेक्ट्रीक तराजु, 108 ग्राम पॉलिथीन और मोबाईल पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस के अनुसार सूचना प्राप्त हुई कि डुमराँव थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला स्थित नाला पर गोलु राय एवं उसके पिता उमेश राय हिरोईन बेच रहा है. सूचना पर बक्सर एसपी एनडीपीएस के एसओपी के अनुसार एक एसआईटी का गठन किया. गठित टीम दक्षिण टोला स्थित नाला पर छापामारी की गई तो पुलिस बल को देखकर लोग भागने लगे. जिसे घेराबंदी कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर तलाशी ली गई. तलाशी के क्रम में दोनों के पास से 73 पीस हिरोईन पुड़िया व 8500 रू० बरामद किया गया. पूछताछ के क्रम में आरोपी पिता-पुत्र ने बताया कि हम दोनों पिता-पूत्र मादक पदार्थ की खरीद-बिक्री करते हैं, और यह हिरोईन हम एकौनी के नारायण उपाध्याय के पास से लाकर बेचते हैं. आरोपी के निशानदेही एकौनी के नारायण उपाध्याय के घर छापामारी करने पहुँची तो अपनी कार की मदद से भागने का प्रयास किया. जिसे सशस्त्र बल की मदद से नाकाम किया गया. तत्पश्चात नारायण उपाध्याय के घर की तलाशी ली गई जहाँ उनके घर के एक कमरे की दीवान पलंग में से पॉलिथीन में रखा हुआ 2.256 किलोग्राम हिरोईन बरामद किया गया. साथ में कुछ पॉलिथीन मिला. दो इलेक्ट्रीक तराजु एवं दो चाकू बरामद किया गया. पुनः कार की तलाशी लेने पर उसमें से 50 ग्राम हिरोईन बरामद हुआ. पूछताछ के क्रम में नारायण उपाध्याय के द्वारा बताया गया कि हम दोनों पति-पत्नी मिलकर हिरोईन का व्यापार करते हैं. इस संबंध में डुमरॉव थाना में मामला दर्ज किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed