Ranchi: हजारीबाग जिले के बरही थाना पुलिस ने हथियार से लैस दो बाईक पर सवार चार अपराधी को गिरफ्तार किया है. आरोपी लूटपाट करने करने के इरादे से कही जा रहा था. गिरफ्तार आरोपी में कटकमसांडी थाना क्षेत्र के गुरुडीह निवासी संतोष मुंडा, डाड़ निवासी दीनानाथ बेदिया उर्फ दिनेश बेदिया, तुलेश्वर प्रजापति और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरौनी निवासी राहुल ठाकुर का नाम शामिल है. आरोपी के पास से दो बाईक (JH02BT-6811 एवं JH13H-6072), एक देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, 8 एमएम का 2 गोली, 7.65 एमएम का 2 गोली और 3 मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना मिली कि हजारीबाग की ओर से दो बाईक पर सवार होकर 4 व्यक्ति हरवे हथियार से लैश होकर बरही की ओर लूट करनें के इरादे आ रहें हैं. सूचना पर देवचंदा मोड़ के पास वाहन चेकिंग लगाया गया. चेकिंग के दौरान हजारीबाग की ओर से 2 बाईक आता दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर देवचंदा मोड़ से 100 मीटर पहले हीं भागने का प्रयास करने लगा. जिसे दौड़ाकर पकड़ा गया. पकड़े गये पूर्व में हुई कई लूट एवं चोरी की घटना में संलिप्ता को स्वीकार किया है.
