Patna: राजधानी पटना में पांच थानेदार का तबादला किया गया है. इसको लेकर आदेश जारी कर दिया गया है. योगदान से पूर्व अहर्ता प्रमाण-पत्र मांगा गया है. आईजी के अनुमोदन पर तबादला किया गया है.
बिहटा अंचल निरीक्षक सज्जाद गद्दी को पीरबहोर थानाध्यक्ष, पाटलिपुत्रथानाध्यक्ष इंस्पेक्टर कुमार रौशन को सुल्तानगंज थानाध्यक्ष, पत्रकारनगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अभय कुमार सिंह को कंकड़बाग थानाध्यक्ष, विशिष्ट आसूचना इकाई में तैनात इंस्पेक्टर राजीव कुमार को बेउर थानाध्यक्ष बेउर, खुशरूपुर थानाध्यक्ष एसआई मनजीत कुमार ठाकुर चौक थानाध्यक्ष बनाया गया है. पीरबहोर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अब्दुल हलीम, सुल्तानगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनोज कुमार, चौक थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दुष्यंत कुमार सिंह, कंकड़बाग थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मुकेश कुमार और बेउर थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार को पटना स्थित पुलिस केन्द्र भेज दिया गया है.
जारी आदेश के अनुसार नवपदस्थापित थानाध्यक्ष अपनी अर्हता का प्रमाण पत्र अपने नवपदस्थापन स्थान पर योगदान देने से पूर्व कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा गया है.

ये है निर्धारित अर्हताएं निर्धारित

1-जिन्हें किसी न्यायालय द्वारा दोषसिद्ध (Convict) किया गया हो.

2-जिन्हें किसी कांड के अनुसंधान के दौरान पुलिस द्वारा अभियुक्त (Accused) ठहराया गया हो.

3-जिन्हें महिलाओं से दुर्व्यवहार, भ्रष्टाचार व अभिरक्षा में हिंशा के आरोप में विभागीय कार्यवाही में दोषी पाया गया हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed