Ranchi: जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र में वीणापानी क्लिनिक के संचालक के घर 20 लाख के ज्वेलरी डकैती में शामिल इंटरस्टेट गिरोह के पांच अपराधी को पुलिस गिरफ्तार किया है. आठ अपराधियों ने इस डकैती की घटना को अंजाम दिया था. इन गिरोह जमशेदपुर के अलावे बंगाल में भी दो घटना को अंजाम दिया है. जमशेदपुर के बाद झारखंड के अन्य जिलों में अपराधियों की नजर थी. गिरोह के लोग उन घरो की तलाश करता था जिस घर में कम संख्या में लोग हो, खासकर बुजुर्ग के घरो को चिन्हित करता था. फरार चल रहे सरगना समेत तीन अपराधियों की भी पुलिस पहचान कर ली है. जिसकी तलाश में संभावित ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार आरोपी में जुगसलाई थाना क्षेत्र के गरीब नवाज कॉलोनी के रहने वाले मो० सद्दाम, मिल्लतनगर के रहने वाले फहीम आलम, बिरसानगर थाना क्षेत्र के जोन नं-3 के रहने वाले कुणाल सिंह मुंडा, जोन -6 के रहने वाले कृष्णा लोहार उर्फ पाड़ी और सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के कॉलोनी रोड जनता फ्लैट के रहने वाले सयोराज सिंह उर्फ जस्से पाजी उर्फ शशि कुंद्रा का नाम शामिल है. आरोपी के पास से एक देशी पिस्टल, मैगजीन में लोड दो गोली, सोने का ब्रासलेट, घड़ी, बिना नंबर प्लेट का स्कूटी और सीएनदी ऑटो (JH05DY8309) पुलिस ने बरामद किया है.
हत्या, चोरी, गृहभेदन जैसे गंभीर अपराधों में शामिल रहा आरोपी
घटना की जानकारी देते हुए जमशेदपुर के सिटी एसपी कुमार शिवाशिष ने बताया कि 11 अक्टूबर को वादी दीप राज सिंह ने थाना को सूचित किया कि 9 अक्टूबर की शाम करीब 7:30 बजे 7-8 व्यक्ति हथियार लेकर उनके घर में घूसे एवं घरवालों को एक कमरे में बंधक बनाकर घर से करीब 20 लाख के जेवर एवं कीमती सामान अपने साथ ले गये. इस संबंध में कदमा थाना (कांड संख्या 96/25) में मामला दर्ज किया गया. एसएसपी के निर्देश पर सिटी एसपी के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया. एसआईटी की टीम पेशेवर तरीके से अनुसंधान करते हुए मामले का उद्भेदन करते हुए चारो आरोपी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी के पास से हथियार, गोली समेत अन्य समान बरामद किया गया. पकड़े गये आरोपी पूर्व में हत्या, चोरी, गृहभेदन जैसे गंभीर अपराधों में शामिल रहा है.
