Ranchi: पलामू के हुसैनाबाद स्थित पायल मैरेज हॉल में रुके पांच इंटरस्टेट शराब तस्कर को पुलिस गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में बिहार के पटना जिले के पाटलीपुत्र थाना क्षेत्र के पटेल नगर के रहने वाले रघुवीर कुमार, राजीव नगर के रहने वाले शिवम कुमार उर्फ मेंटल, मोतिहारी जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र के नरहा निवासी निर्मल कुमार भारती, पाकुड़ जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र के महुओना निवासी शुभम कुमार चौबे उर्फ नयन कुमार चौबे और यूपी के प्रतापगढ़ जिले के लिलापुर थाना क्षेत्र के प्रतापगढ़ आशीष पाल का नाम शामिल है. पुलिस मौके पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार (BR01CV-5349), क्रेटा कार (BR06CB-8764), 314 बोतल विभिन्न ब्रांड के अंग्रेजी शराब, 2 अतिरिक्त नंबर प्लेट और 7 मोबाइल बरामद किया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते रात करीब 22:00 बजे हुसैनाबाद एसडीपीओ को गुप्त सूचना मिली कि दो चार पहिया वाहन से 4-5 व्यक्ति हुसैनाबाद स्थित पायल मैरेज हॉल में रुके हुए हैं, जिनके वाहनों में अवैध अंग्रेजी शराब लोड है जिसे बिहार ले जाया जाना है. सूचना गठित एक छापेमारी दल छापेमारी कर आरोपी को दबोच लिया. पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वे सभी मिलकर पिछले 6 माह से हरियाणा के फरीदाबाद स्थित English Wine Shop के मालिक अमित कुमार से शराब लाकर बिहार के पटना में बिट्टू सिंह उर्फ अजय कुमार को आपूर्ति करते हैं, जो बिहार में ऊँचे दाम पर बिक्री करता है. इस संबंध में हुसैनाबाद थाना (कांड संख्या 219/25) में मामला दर्ज किया गया है. रघुवीर कुमार के विरुद्ध गंगाब्रिज थाना, शिवम कुमार व शुभम कुमार चौबे के विरुद्ध ढाका थाना और निर्मल कुमार भारती के विरुद्ध राजेपुर थाना में हत्या, आमर्स एक्ट समेत अन्य मामला दर्ज है. चारो आरोपी जेल जा चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed