Ranchi: रंगदारी वसूली के लिए लातेहार के चंदवा थाना क्षेत्र स्थित परसही डगडगी पुल के पास फायरिंग की घटना को अंजाम देने के फिराक में बैठे राहुल सिंह का पांच गुर्गा को पुलिस गिरफ्तार किया है. आरोपी में चार रांची के जबकि एक गुमला के अपराधी शामिल है. गिरफ्तार अपराधी में रांची के कांके थाना क्षेत्र के चौड़ी बस्ती निवासी विश्वनाथ उराँव, नगड़ी थाना क्षेत्र के कोलाम्बी निवासी फुलचन्द खलखो, बेड़ो थाना क्षेत्र के पंडरा बहेराटोला निवासी तुलसी मुण्डा, पातु थाना क्षेत्र के काठीटांड निवासी तनवीर अंसारी और गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के तेतरटोला निवासी संदीप यादव का नाम शामिल है. आरोपी के पास से 2 देशी पिस्टल, 5 गोली और 5 मोबाईल पुलिस ने बरामद किया है. बुधवार को मामले की जानकारी देते हुए लातेहार एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि संगठित अपराध का सरगना राहुल सिंह के कुछ गुर्गे हथियार के साथ परसही डगडगी पुल के पास बैठकर टोरी स्टेशन पर रंजीत गुप्ता का चल रहे कोयला लोडिंग के कार्य में लगे लोगों पर रंगदारी वसूलने के लिए गोली चलाने वाले हैं. सूचना पर एसडीपीओ के नेतृत्व में छापामारी दल परसही, डगडगी पुल के पास हथियार, गोली एवं मोबाईल साथ पांचो अपराधी को गिरफ्तार किया गया.
