Ranchi: जामताड़ा के हीरापुर स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के नजदीक जंगल से पांच साईबर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में करमाटांड थाना क्षेत्र के लोहरबंधा निवासी सद्दाम अंसारी, तसलीम रजा, भीठरा निवासी सबीर अंसारी, सलामत अंसारी और नारायणपुर थाना क्षेत्र के तजाउल अंसारी का नाम शामिल है. आरोपी के पास से 9 मोबाईल और 12 सिमकार्ड पुलिस ने बरामद किया है. आरोपी विभिन्न प्रकार के पैसे के लेन-देन संबंधी एप अथवा सोशल मिडिया एप संबंधी APK file को वाट्सअप के माध्यम से भेजकर अथवा लिंक भेजकर इस्टॉल करवाकर मोबाईल का एक्सेस प्राप्त कर गोपनीय जानकारी प्राप्त कर साईबर ठगी करता था.
मंगलवार को मामले की जानकारी देते हुए जामताड़ा एसपी ने बताया कि मिली गुप्त सूचना के आधार पर साईबर थाना पुलिस की टीम नारायणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हीरापुर स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के निकट अकसिया पेड़ के जंगल में साईबर अपराधियों के विरुद्ध छापामारी कर साईबर अपराध कारित करते हुए साईबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में जामताड़ा साईबर अपराध थाना (कांड संख्या-72/25) में मामला दर्ज किया गया है. तजाउल अंसारी का अपराधिक इतिहास रहा है. आरोपी के विरुद्ध साईबर अपराध थाना (कांड संख्या 11/24) में मामला दर्ज मामले में आरोप पत्रित है.
