Ranchi: हजारीबाग के कनहरी हिल, फोरेस्ट एरिया में डकैती की योजना बना रहे पांच अपराधी हथियार, गोली समेत अन्य समान के साथ कोर्रा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में कोर्रा थाना क्षेत्र के हेठ टोला निवासी धनीराम सोरेन उर्फ नेपाली, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गुडुवा बस्ती निवासी बलराम मुंडा, मरहेटा निवासी तैयब अंसारी, टाटीझरिया थाना क्षेत्र के भराजो में रहने वाले किशोर कुमार उर्फ बिहारी और बरही थाना क्षेत्र के कोरियाडीह निवासी विकास कुमार का नाम शामिला है. आरोपी के पास से 2 पिस्टल, 1 देशी कट्टा, 6 गोली, 48 ग्राम सोना, 98 ग्राम चांदी का सिकड़ी, एक बोलेरो (JH-04 D-9605), मोबाईल और 2 बाईक पुलिस ने बरामद किया है. आरोपी के विरुद्ध विभिन्न थाना में 27 मामला दर्ज है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हजारीबाग एसपी को रात में गुप्त सुचना मिली कि कुछ लोग मिलकर कोर्रा थाना क्षेत्र में डकैती जैसे जघन्य घटना को अंजाम देने के लिये कनहरी हिल, फोरेस्ट एरिया के आसपास योजना बना रहे है. सूचना पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया. गठित टीम कार्रवाई करते हुए कनहरी हिल के संदिग्ध स्थानों में सर्च अभियान चलाया. इसी दौरान टोर्च कि रौशनी में कुछ लोग बैठकर योजना बनाते हुए दिखे जिसको घेराबंदी किया जाने लगा. घेराबंदी करने के दौरान अपराधी पुलिस को देखकर भागने लगा. पांचो आरोपी को खदेड़कर पकड़ा गया. सख्ती से पूछने पर बतलाया कि हमलोग यहां बैठकर डकैती का योजना बना रहे थे. साथ ही पूर्व में भी कई आपराधिक घटनाओं का अंजाम दिए हैं. आरोपी ने स्वीकार किया कि हाल में पतरातु बस्ती के सुनसान क्षेत्र में कुछ लोग बर्थडे पार्टी मना रहे थे इसी दौरान हथियार का भय दिखाकर पार्टी में मौजूद लोगों से उनका करीब 8-10 मोबाईल, सोना का चैन, अंगुठी, नगद करीब 90,000 रू डकैती के घटना को अंजाम दिये है. इस घटना के संबंध में कोर्रा थाना (कांड सं0-185/2025) में मामला दर्ज किया गया है.
