Ranchi: जमाताड़ा में फिरौती के लिए अपहरण की वारदात को अंजाम दे रहे गैंग का खुलासा करते हुए पांच अपराधी को पुलिस हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. जामताड़ा के अलावे गिरीडीह और देवघर में अपहरण की घटना को ये गिरोह अंजाम दे रहा था. गिरोह के अपराधी के निशाने पर साईबर अपराधी रहता था. अपराधी साईबर अपराधी करने वाले को चिन्हित करके उसका रैकी कर अपहरण कर फिरौती की मांग करता था. गिरफ्तार आरोपी में करमाटांड़ थाना क्षेत्र के छायाटांड के रहने वाले समद अंसारी, अब्दुल हसीब, नारायणपुर थाना क्षेत्र के धरमपुर निवासी शिवलाल मरांडी, देवघर जिले के मारगोमुंडा निवासी आजाद अंसारी उर्फ मुनुवा और गिरीडीह जिले के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के भदवाकुर्द निवासी मिस्टर अंसारी का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर एक देशी कट्टा, दो गोली, बोलेरो (JH04H-6042) और तीन मोबाईल पुलिस ने बरामद किया है.

बुधवार को मामले की जानकारी देते हुए जामताड़ा एसपी ने बताया कि 3 नवम्बर को करमाटांड़ थाना क्षेत्र में दो अपहरण की घटना प्रकाश में आई थी. इस संदर्भ में करमाटांड़ थाना (कांड संख्या 106/25 एवं 107/25) में मामला दर्ज किया गया. अनुसंधान के क्रम में अपहृत आरिफ असारी और इकराम अंसारी को छापामारी कर सकुशल बरामद किया गया. वही एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. एसआईटी की टीम गिरिडीह पुलिस के सहयोग से अपहरण की वारदात को अंजाम दे रहे गिरोह के पांच अपराधी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी अपने स्वीकारोक्ती बयान में बताया कि इन लोगों ने साईबर फ्रांड करने वाले को चिन्हित करके उसका रैकी कर अपहरण कर उठा लेते थे एवं मौटी फिरौती मांग करते थे. गिरफ्तार आरोपी 2016 में मधुपुर स्थित पेट्रोल पंप लूट हत्या में शामिल रहा है. इस मामले में जेल भी जा चुका है. आरोपी सजायाप्ता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed