Patna: सुपौल के लालपट्टी में शशिरंजन पर फायरिंग का खुलासा करते हुए पत्नी समेत चार आरोपी को त्रिवेणीगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पत्नी के प्रेमी ने ही हत्या का सुपारी दिया था. गिरफ्तार आरोपी में मधेपुरा जिले के धैलाढ़ के रहने वाले प्रेमी ब्रजेश कुमार, भान के रहने वाले रूपेश कुमार, भान टक्की के रहने वाले सुधांशु कुमार और सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के महेशुआ निवासी जख्मी की पत्नी सोनी कुमारी का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर एक देशी कट्टा, एक देशी पिस्टल, पांच गोली, घटना में प्रयुक्त बाईक, पांच मोबाईल और 62000 रुपया नगद पुलिस ने बरामद किया है.

सोमवार को मामले की जानकारी देते हुए सुपौल एसपी ने बताया कि 26 नवंबर को त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में करीब 7:55 बजे शशिरंजन जायसवाल को लालपट्टी स्थित देवनारायण चौधरी के घर से भोज खाकर लौटने के क्रम में महेशुआ पोखर के समीप अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया था. इस संदर्भ में त्रिवेणीगंज थाना (कांड सं0-567/25) में मामला दर्ज किया गया. त्रिवेणीगंज एसडीपीओके नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर मामले का उद्भेदन और अपराधियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया. गठित टीम आसूचना एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के सहयोग से संलिप्त अपराधियों की पहचान करते हुए सबसे पहले प्रेमी ब्रजेश कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया. पूछताछ में आरोपी ने जख्मी की पत्नी से बात-चीत करने की बात बताया. शशिरंजन की हत्या कराने में रूपया पैसा पर अन्य अपराधियों की सहयोग लेने तथा अपनी संलिप्तता स्वीकार किया. ब्रजेश के निशानदेही पर रूपेश कुमार और सुधांशु कुमार को हिरासत में लिया गया. सुधांशु कुमार के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल, देशी कट्टा, गोली, बाईक एवं 62000 नगद बरामद किया गया. वही जख्मी की पत्नी को पूछताछ के लिए बुलाया गया. पूछताछ के कम में पत्नी ने अपनी संलिप्ता स्वीकार किया. इसके बाद गिरफ्तार कर लिया गया. चारो आरोपी न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed