Patna: समस्तीपुर जिले के मथुरापुर थाना क्षेत्र के काली मंदिर के पास शनिवार की रात एक ट्रैक्टर बाईक सवार युवक को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को बंधक बना लिया. जिसे छुड़ाने के लिए पहुंची पुलिस को भी आक्रोश का सामना करना पड़ा. आक्रोशित लोगो ने पुलिस पर हमला कर दिया. अफरा-तफरी के बीच एक दरोगा का पिस्टल गायब हो गया. मृतक वारिसनगर थाना क्षेत्र के एकद्वारी गांव का रहने वाला मनीष कुमार बहन के शादी का कार्ड बांटने गया था.
पुलिस के अनुसार बीते राम में मथुरापुर थाना क्षेत्र के काली मंदिर के पास ट्रेक्टर और बाईक के बीच हुई टक्कर में बाईक सवार की मौत हो गई. मृतक की पहचान वारिसनगर थाना क्षेत्र के एकद्वारी गांव निवासी रघुनाथ सहनी के पुत्र मनीष कुमार के रूप में की गई है. मृतक की परिजनों और ग्रामीणों ट्रेक्टर के चालक को बंदी बना लिया गया. मथुरापुर थाना पुलिस बंदी बनाये गये ट्रेक्टर चालक को पुलिस अभिरक्षा में लिये जाने का प्रयास करने पर मृतक के परिजनों एवं उग्र ग्रामीणों ने पुलिस के साथ नोंक-झोंक एवं धक्का-मुक्की किया. उसी दौरान डायल-112 पर प्रतिनियुक्त एसआई वाजीत खान का सरकारी पिस्टल गुम हो गया. जिसकी तलाश की जा रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर-2 के एसडीपीओ के नेतृत्व में कार्रवाई की जा रही है. वर्तमान में स्थिति सामान्य है.
