Ranchi: रांची के तमाड़ थाना पुलिस ने प्रमिला देवी हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने योजनाबद्ध तरीके से घटना को अंजाम दिया था. गिरफ्तार अपराधी में लोअर बाजार थाना क्षेत्र के इदरीस कॉलोनी के रहने वाले दानिश कुरैशी और बंगाल के पुरुलिया जिले के झालदा थाना क्षेत्र के हुसैनडीह के रहने वाले मो० साउद काजी का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर स्कोर्पियो (JH01FA 4993) बरामद किया है. पुछ-ताछ में अपना अपराध स्वीकार करते हुए नशीम कुरैशी के बेटे दानिश कुरैशी बताया कि मेरे पिता और मृतिका प्रमिला देवी का काफी दिनों से प्रेम प्रसंग था जिससे हर समय घर में लड़ाई झगड़ा होते रहता था. कई बार समझाने के बावजुद भी प्रमिला देवी मेरे घर पर आ जाती थी, इस संबंध में मेरे पिता नशीम कुरैशी और मेरी माँ सायरा खातून और मेरे द्वारा एक साजिस रचा गया कि जब मेरे पिता और मेरी माँ हज करने चले जायेगें तो मैं (दानिश कुरैशी) और चालक मो० साउद काजी दोनो मिलकर इसका ठिकाना लगा देना. योजना के अनुसार 18 अगस्त को को जब मेरे माँ और पिता मेरे भाई अजहर कुरैशी के साथ हज करने गये तो 24 अगस्त को हर बार के तरह इस बार भी मृतिका प्रमिला देवी पैसा मॉगने आयी तो हमदोनो के द्वारा उसे अपनी गाड़ी में बैठाकर टाटीसिलवे में शराब पिलाकर राहे-सोनाहातु-सिल्ली के रास्ते ईचागढ़ थाना होते हुये टीकर मोड़ के पास सुनसान जगह पर गला दबाकर हत्या कर दिया. तथा टाटा-रॉची मुख्य पथ पर उलीडीह स्थित परासी चौक के पास शव को फेक कर उसपर गाड़ी चढ़ा दिया. ताकि पुलिस को लगे कि कोई अज्ञात वाहन के चपेट में आने से दुर्घटना हुआ है.
बेटी को शिकायत पर दर्ज हुआ था मामला
घटना की जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी ने बताया कि 25 अगस्त को करीना देवी ने तमाड़ थाना में एक लिखित आवेदन दिया. जिसमे बताया गया कि 24 अगस्त को इसकी माँ प्रमिला देवी नशीम कुरैशी के घर गयी थी. जो नही लौटी है. इस संदर्भ में तमाड़ थाना (काण्ड संख्या 100/2025) में मामला दर्ज किया गया. एसएसपी ने बुण्डू एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. गठित टीम कार्रवाई करते हुए तकनीकी सहयोग से घटना में शामिल नशीम कुरैशी के बेटे दानिश कुरैशी और चालक मो० साउद काजी को बुण्डू एदलहातु से गिरफ्तार किया गया. दानिश कुरैशी का अपराधिक इतिहास रहा है. उसके विरुद्ध अड़की और लोअर बाजार थाना में मामला दर्ज है.
पति के मरने के बाद प्रेमिका के साथ रह रही थी मृतिका
पति के मरने के बाद मृतक महिला प्रेमी के साथ रह रही थी. नशीम कुरैशी और मृतिका के बीच 15 वर्ष से प्रेस प्रसंग था. दोनो पति पत्नी जैसे रहता था. इन दोनों से एक बेटी और तीन बेटा है. मृतिका आना जाना करती थी. लेकिन उस दिन वापस घर नहीं आयी, है और मोबाईल भी बंद था.
