Ranchi: रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर मंगलवार को सभी अंचलों में नियमित रूप से आयोजित मंगलवार जनता दरबार में राजस्व से संबंधित आवेदनों का त्वरित एवं पारदर्शी निष्पादन किया गया. विभिन्न अंचलों में प्रमाण-पत्र निर्गमन, दाखिल-खारिज, पंजी-2 सुधार, लगान अद्यतन, आपदा मुआवजा स्वीकृति एवं सामाजिक सुरक्षा संबंधी अनेक मामलों का समाधान किया गया. सोनाहातू अंचल में बिरडीडीह की परवीन आरा तथा नरसिंह लोवाडीह के सुखराम मुंडा को पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र निर्गत किया गया. ग्राम सावडीह के धनंजय महतो के आश्रित को सड़क दुर्घटना में मृत्यु पर एक लाख मुआवजा राशि का भुगतान किया गया. ग्राम राणाडीह के रामशक्ल सिंह मुंडा के आश्रित को सर्पदंश से मृत्यु पर चार लाख की मुआवजा राशि प्रदान किया गया.

मांडर अंचल में नवाटांड़ के शकील अंसारी को आय प्रमाण पत्र जारी किया गया। सेवाडीह के महादेव टोप्पो के 5 एकड़ 10.99 डिसमिल भूमि में रकबा सुधार किया गया. माण्डर अंचल में कुल 58 आवेदनों का निष्पादन किया गया. अनगड़ा अंचल में ग्राम चिलदाग के झबूलाल महतो के लगान रसीद में लंबित अद्यतन कार्य पूरा किया गया. यहां 93 आवेदनों का निष्पादन (दाखिल-खारिज, प्रमाण-पत्र, पंजी 2 सुधार आदि) किया गया. अरगोड़ा अंचल में पंजी-2 सुधार संबंधी 09, पारिवारिक सूची संबंधी 12, पेंशन स्वीकृति 40, तत्काल प्रमाण पत्र 32, नकल 08 सहित कुल 108 आवेदनों का निष्पादन किया गया. खलारी अंचल में जाति, आवासीय, आय, पारिवारिक, आचरण एवं तत्काल 19 आवेदन निष्पादित किये गये. सिल्ली में कुल 61, चान्हो अंचल दाखिल-खारिज, पंजी सुधार, विभिन्न प्रमाण-पत्रों सहित 75, रातू अंचल में कुल 91 मामलों का निष्पादन किया गया. बेड़ो अंचल में सर्वाधिक 153 आवेदनों का निष्पादन किया गया, जबकि नगड़ी अंचल में 71 मामलों का निष्पादन किया गया. अन्य अंचलों में भी कई मामले निष्पादित किये गये.

प्रशासन की प्रतिबद्धता

जिला प्रशासन रांची द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि जनता दरबार के माध्यम से लोगों की समस्याओं का समुचित, समयबद्ध एवं पारदर्शी समाधान हो. डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने सभी अंचलों को निर्देशित किया है कि राजस्व से जुड़े सभी मामलों का प्राथमिकता से निवारण, लंबित कार्यों का शीघ्र निष्पादन और जनता की सुविधा को सर्वोपरि रखते हुए सेवा-प्रदान सुनिश्चित किया जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed