Ranchi: 15 लाख के इनामी रीजनल कमांडर समेत अन्य नक्सलियों की सूचना पर चलाये गए सर्चिंग में पलामू पुलिस आईईडी व कट्टा बरामद किया. बम निरोधक दस्ते ने बरामद आईईडी को मौके लर नष्ट कर दिया है. पुलिस के अनुसार भाकपा माओवादी संगठन के 15 लक़ब के इनामी रीजनल कमांडर नितेश यादव उर्फ ईरफान उर्फ किरानी, 10 लाख के इनामी जोनल कमांडर संजय यादव उर्फ गोदराय यादव और इम्तियाज अंसारी उर्फ ठेगन मिया अपने दस्ता सदस्यों के साथ महुदंड एवं हुसैनाबाद क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधियों के लिए भ्रमणशील थे. सूचना पर पुलिस नक्सल विरोधी अभियान चलाया. अभियान के दौरान हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के दुधिया के जंगली पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षाबलों को नुकसान पहुँचाने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा लगाए गए एक 8 किग्रा का आईईडी एवं एक देशी कट्टा बरामद किया गया. जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया.
