Patna: दुर्गा पुजा को लेकर विधि व्यवस्था में किसी तरह की लापरवाही को लेकर वरीय अधिकारी गंभीर है. खुद सड़क पर निकल जायजा लेते है. इसी क्रम में औचक निरीक्षण के दौरान रात्रि गश्ती में प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मी सड़क किनारे वाहन खड़ा सोया था. एसपी इस लापरवाही को देखते हुए गश्ती पदाधिकारी को सस्पेंड कर दिया है. मामला सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र स्थित सडवारा चौक से आगे पुपरी रोड का है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रात को सीतामढ़ी एसपी औचक निरीक्षण के क्रम में बाजपट्टी थाना क्षेत्र के सडवारा चौक से आगे पुपरी रोड में उक़्त थाना की गश्ती गाड़ी सड़क किनारे खड़ी है. जाँच के दौरान यह पाया गया कि रात्रि गश्ती में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एएसआई प्रभुनाथ राम एवं अन्य पुलिसकर्मी गश्ती वाहन सड़क किनारे खड़ा कर सोये हुए है. जो इनके कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता है. उक्त आचरण के फलस्वरूप एसपी ने एएसआई प्रभुनाथ राम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.
