Patna: आचार संहिता के बीच पटना जिले के मोकामा टाल क्षेत्र में गुरुवार को दो पक्षों में हुई मारपीट और फायरिंग में आरजेडी नेता दुलारचंद यादव की मौत हो गई. दुलारचंद यादव लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी माने जाते थे और कभी आरजेडी के सक्रिय कार्यकर्ता रहे थे. 1990 के दशक में लालू यादव के सत्ता के दौर में दुलारचंद यादव की पकड़ इस क्षेत्र में काफी मजबूत मानी जाती थी. बताया जा रहा है कि घटना उस वक्त हुई जब दुलारचंद यादव अपने समर्थकों के साथ जनसुराज के पीयूष प्रियदर्शी के समर्थन में प्रचार कर रहे थे. इसी दौरान दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास अफरातफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे. कहा जाता है कि वे आरजेडी के ग्राउंड-लेवल काडर को खड़ा करने वालों में से एक थे. राजनीति के साथ-साथ दुलारचंद यादव का स्थानीय सामाजिक दायरा भी काफी बड़ा था. हाल के वर्षों में उन्होंने जनसुराज आंदोलन का समर्थन किया और मोकामा सीट से चुनाव लड़ रहे पीयूष प्रियदर्शी के करीबी बन गए. कुछ दिन पहले ही दुलारचंद। यादव का एक चुनावी गीत गाया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. दुलारचंद यादव की हत्या ने एक बार फिर इस इलाके की सुरक्षा और चुनावी माहौल पर सवाल खड़े कर दिए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को कुछ खोखे मिले है. इलाके में छापेमारी जारी है. प्रथम दृष्टया मामला आपसी झड़प का माना जा रहा है.
पटना एसएसपी, ग्रामीण एसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed