Ranchi: हजारीबाग में कनहरी पहाड़ के पास स्वीफ्ट कार से डोडा-अफीम कर्रा थाना पुलिस ने बरामद किया है. खूंटी से बरही ले जा रहे कार सवार दो आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी में ईशु कुमार सिंह उर्फ नन्हे और विजय कुमार गुप्ता उर्फ बिक्कु का नाम शामिल है. दोनो आरोपी बरही थाना क्षेत्र का रहने वाला है. मौके पर से 1.980 किग्रा अफीम, 20 किग्रा डोडा, 5500 रू० नगद, स्वीफ्ट कार और तीन मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हजारीबाग एसपी को गुप्त सूचना मिली कि कनहरी पहाड़ के समीप कुछ तस्कर मादक पदार्थ अफीम की खरीद बिक्री करने वाले है. सूचना सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. गठित छापेमारी दल कनहरी हिल के पास चेकिंग लगाया. चेकिंग के क्रम में चरही की ओर से आ रहे स्वीफ्ट कार को रोका, तो पुलिस को देखकर कार पर सवार तेजी से भगाने लगा. जिसे पीछा करते हुए ओवर टेक करके पकड़ लिया. कार की तालाशी डिक्की से अफीम एवं डोडा बरामद किया गया है. गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ के क्रम में आरोपी ने बताया कि हमलोग ये अफीम एवं डोडा खूंटी जिला के तमाड़ रायडीह से लेकर आ रहे थे और बरही की ओर जा रहे थे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed