Ranchi: रांची-पटना मार्ग पर स्थित चरही में सड़क किनारे खड़ा 14 चक्का ट्रक में लोड स्पंज आयरन के बीच में छिपाकर रखा डोडा पुलिस ने बरामद किया है. वही तीन तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी में चरही थाना क्षेत्र के इन्दरा निवासी असगर अली, बोकारो जिले के महुआटांढ़ थाना क्षेत्र के कंडेर निवासी दानिश रजा और पंजाब के गुरुदासपुर जिले के जोड़ासतरा निवासी हरविन्दर सिंह का नाम शामिल है. मौके पर से 14 चक्का ट्रक (B06BE-6786), बोलेनो कार (JH01FM-2658), 200.1 किग्रा डोडा, 3 मोबाईल और 30 टन स्पंज आयरन पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार हजारीबाग एसपी को गुप्त सूचना मिली कि राँची तरफ से एक 14 चक्का ट्रक (PB06BE-6786) से डोडा की तस्करी के उद्देश्य से कुछ लोग हजारीबाग आ रहे है. सूचना पर विष्णुगढ़ एसडीपीओ के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया. छापामारी टीम मौके पर पहुंची तो 15 माईल चरही के राँची-पटना मार्ग पर ट्रक एवं उसके बगल में बोलेनो कार (JH01FM-2658) सड़क किनारे खड़ा दिखाई दिया. पुलिस बल को देखते ही पकड़े गये आरोपी गाड़ी छोडकर भागने लगा. जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया. ट्रक चेक करने पर स्पंज आयरन के बीच में छिपाकर रखा हुआ 10 बोरे में 200.1 किग्रा डोडा मिला. चालक से कड़ाई से पूछ-ताछ करने पर बताया कि हम सभी डोडा बेचने का कार्य करते है हमारे सहयोगी पंजाब के रहने वाले नरेन्द्र सिंह उर्फ काका है तथा दानिश, असगर, मिन्हाज, इनामुल अंसारी एवं कुतुबद्दीन के सहयोग से डोडा बेचने का कार्य करते है. पुलिस की आने की भनक लगने पर कुछ लोग फरार हो गए.
