Ranchi: इंडियन मुजाहिदीन से जुड़े होने के आरोपी में 10 बाद जोधपुर जेल से जमानत पर निकला धनबाद के अम्मार याशर को HuT से जुड़े के आरोप में ATS ने गिरफ्तार किया है. धनबाद जिले के भूली थाना क्षेत्र के शमशेर नगर के रहने वाले अम्मार याशर (उम्र-33) पे०-मो फिरोज खान को रिमांड पर लिए गए आरोपी से पूछताछ में नाम आने के बाद पकड़ा गया है. गिरफ्तार आरोपी अम्मार याशर के मोबाईल में प्रतिबंधित संगठन से संबंधित कई संदिग्ध दस्तावेज मिला है. पूछताछ करने पर अम्मार याशर ने बताया कि ये पूर्व में इंडियन मुजाहिदीन से जुड़े हुए थे. जिस आरोप के लिए वर्ष 2014 में जोधपुर पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेजा था. करीब 10 वर्षों तक जेल में रहने के बाद मई 2024 में जमानत पर निकला. इसके बाद धनबाद के अपने साथी अयान जावेद एवं अन्य आरोपी के सम्पर्क में रहकर HuT (HIZB UT-TAHRIR) प्रतिबंधित संगठन से जुडे हुए थे. अम्मार याशर का आपराधिक इतिहास रहा है. राजस्थान के जयपुर जिले के एसओजी थाना (काण्ड सं0-03/2024), लालकोठी थाना (काण्ड सं0-288/2019) और जोधपुर के प्रतापनगर थाना (काण्ड सं0-113/2014) मामला दर्ज है.
देश विरोधी गतिविधि के साथ हथियार का कारोबार में शामिल दंपत्ति समेत चार को एटीएस ने किया था गिरफ्तार
धनबाद से देश विरोधी गतिविधि के साथ हथियार का कारोबार चल रहा था. एटीएस ने 26 अप्रैल को एक दर्जन से अधिक ठिकाने पर दबिश दी. और प्रतिबंधित आतंकी संगठन से जुड़े एक महिला समेत चार लोगो को गिरफ्तार किया है. इनमे बैंकमोड़ थाना क्षेत्र के अलीनगर के रहने वाले गुलफाम हसन, पिता- फैयाज हुसैन, भूली ओपी क्षेत्र के अमन सोसाईटी निवासी आयान जावेद, पिता-जावेद आलम, मो शहजाद आलम, पिता- मो० मिनहाज आलम और शमशेर नगर गली नं0-03 निवासी शबनम प्रवीण का नाम शामिल है. आरोपी के ठिकाने से दो पिस्टल, 12 गोली, मोबाईल , लेपटॉप समेत अन्य इलेक्ट्रोनिक्स डिवाईस, भारी मात्रा में प्रतिबंधित संगठनों से संबंधित दस्तावेज, पुस्तक बरामद किया गया है. इस संबंध में एटीएस में मामला दर्ज कर चारों आरोपी को जेल भेज दिया. 30 अप्रैल को चारों आरोपी को पुलिस रिमाण्ड पर लेकर विस्तृत पूछताछ की गयी. जिस दौरान अयान जावेद ने बताया गया कि अम्मार याशर भी इनलोगों के साथ हिज्ब-उत-ताहिर प्रतिबंधित संगठन से जुड़े हुए हैं.
