Patna: मोकामा घटना को लेकर रविवार को बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने बताया घटना को बड़ी संवेदनशीलता के साथ लिया गया है. दो उम्मीदवारो के समर्थक विपरीत दिशा से क्रास कर रहे थे. गाड़ी को आरपार करने को लेकर के बकझक शुरु हुआ. जो झड़प में बदल गया. इस दौरान कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए, कई लोग इसमें घायल हुए. इसी दौरान पता चला कि एक व्यक्ति की मौत हो गई. जिसकी पहचान दुलारचंद के रुप में की गई. इस संबंध में दोनो पक्षों ने प्राथमिकी दर्ज कराया. शव का पोस्टमार्टम कराने का प्रयास उसी दिन किया गया, लेकिन अंधेरा होने के कारण परिजनों ने कहा दिन के उजाले में कराया जाए. साथ ही परिजन बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में पोस्मार्टम के लिये कहा. दूसरे दिन पोस्टमार्टम कराया गया. चिकित्सको के बोर्ड के द्वारा पोस्टमार्टम के दौरान विडियोग्राफी कराया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लंग्स और हार्ट फेल करने के वजह से मौत होने की पुष्टि हुई. प्रथम दृष्टया हत्या हुई है. वाहन चढ़ाया गया है. जानबूझकर चढ़ाया या गलती से ये जांच में पता चलेगा. प्रत्यक्षदर्शियों को चिन्हित कर बयान लिया जा रहा है. फोरेसिंग की टीम जांच कर रही है. अनंत सिंह समेत अबतक 80 लोगो को गिरफ्तार किया गया है. इनमें दोनो पक्ष के लोग शामिल है. जो गिरफ्तारी हुई है नामजद आरोपी थे. साक्ष्य के आधार पर जनसुराज के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी को भी पुलिस गिरफ्तार करेगी. अनुसंधान जारी है. हर आयाम स्पष्ट नही हुआ है. धीरे धीरे जिला पुलिस और सीआईडी संयुक्त रुप से जांच कर रही है. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिये छापेमारी की जा रही है. घटनास्थल पर मौजूद लोगो में जिसके विरुद्ध साक्ष्य मिलेगा उसको गिरफ्तार किया जाएगा. किसी को बख्सा नही जाएगा चाहे जो भी हो.जो भी कानून को हाथ में लेने का प्रयास किया है. या करेगा उसको कानून बख्सेगी नही. आज न कल कानून के शिकंजो में आना होगा.

6 नवंबर को शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराया प्राथमिकता

डीजीपी ने कहा अभी हमारा प्राथमिकता है 6 नवम्बर को शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराया. हमारा अनुरोध है जनसामान्य से इस घटना को लेकर किसी प्रकार के जाति विद्वेश्य उन्माद की स्थिति उत्पन्न न करे. किसी प्रकार के बयान से बचे. चुनाव संपन्न कराया प्रजातंत्र की उपलब्धि होगी.

प्रत्यक्षदर्शी दे सकते है पुलिस को साक्ष्य

डीजीपी ने बताया जो व्यक्ति घटना के प्रत्यक्षदर्शी है. जिनके मोबाईल या किसी अन्य डिवाईस में किसी भी प्रकार का साक्ष्य है, विडियो फोटो है. वो सीआईडी के एसपी और डीआईजी के यहां आकर दे. इसके लिये विज्ञप्ति जारी किया जाएगा. निष्पक्ष और साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई होगी. किसी तरह का पक्षपात नही होगा.

चुनाव आयोग पल-पल की ले रही है जानकारी

डीजीपी ने बताया चुनाव आयोग पल-पल की जानकारी ले रही है. इस घटना को लेकर दो थानेदार को सस्पेंड किया गया है. एक डीएसपी को भी सस्पेंड किया गया है. एक डीएसपी का तबादला किया गया है. ग्रामीण एसपी का भी तबादला किया गया है. राज्य सरकार, पुलिस मुख्यालय, चुनाव आयोग काफी गंभीरता से इस घटना को लिया है. और शांतिपूर्ण ढ़ंग से चुनाव हो पुलिस निष्पक्ष ढ़ंग से जांच की जा रही है. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिये छापेमारी की जा रही है. जिसके विरुद्ध साक्ष्य मिलेगा उसकी गिरफ्तार किया जाएगा. किसी को बख्सा नही जाएगा चाहे जो भी हो.जो भी कानून को हाथ में लेने का प्रयास किया है. या करेगा उसको कानून बख्सेगी नही. आज न कल कानून के शिकंजो में आना होगा.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed