Ranchi: आगामी त्योहारो को लेकर विधि-व्यवस्था के संबंध में झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने समीक्षा मंगलवार को समीक्षा की. करमा पूजा, ईद मिलान उन नबी एवं गणेश चतुर्थी पर्व के मद्देनजर सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था राज्य के आला अधिकारी के साथ सभी जिलों के एसएसपी और एसपी ने भाग लिया. डीजीपी ने सभी जिलों को राज्य में त्योहारों के अवसर पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिये असामाजिक तत्वों एवं उपद्रवियों पर निगरानी रखते हुए उनके विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने को कहा. जुलूस के मार्गों के भौतिक सत्यापन, धार्मिक स्थलों एवं जुलूस का ड्रोन से मॉनिटरिंग करने एवं विसर्जन वाले नदी, तालाब में लोगों की सुरक्षा पर ध्यान देने को कहा गया. वैसे जिले जहाँ पूर्व में सांप्रदायिक घटनाएं घटित हुई हैं, उन जिलों में विशेष सतर्कता बरतने एवं सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखते हुए किसी तरह की अफवाह फैले तो तत्काल उसका सत्यापन करते हुए वांछित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. संवेदनशील स्थलों पर सादे लिवास में जवानों को प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया. सभी जिला नियंत्रण कक्ष को अधिक प्रभावी रूप से कार्य करने तथा महिला सुरक्षा पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया.
