Patna: दरभंगा के ग्रामीण एसपी शनिवार को बड़गांव थाना, अलीनगर थाना, घनश्यामपुर थाना एवं बिरौल थाना का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संबधित थानाध्यक्ष , पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी के लिए चुनाव संबंधी तैयारियों, विशेषकर हथियार जमा करने, एसएसटी, एफएसटी के कामकाज, नदी गस्ती और बूथ प्रबंधन योजनाओं की समीक्षा किए. उन्होंने अपने अधिकार क्षेत्र के सभी लाइसेंसी हथियार धारकों की सूची की समीक्षा करने को कहा है. लाइसेंसी हथियार जमा करने की प्रक्रिया को व्यवस्थित और कुशल बनाने को कहा है. अवैध हथियारों और गोला-बारूद की रोकथाम और जब्ती के लिए एक विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है. एसएसटी (स्टैटिक सर्विलांस टीम) और एफएसटी (फ्लाइंग स्क्वाड टीम) टीमों को अवैध धन, शराब, मादक पदार्थों और अन्य मूल्यवान वस्तुओं के वितरण पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया. अवैध सामग्री के परिवहन को रोकने के लिए प्रमुख मार्गों पर प्रभावी नाकेबंदी और चेक पोस्ट स्थापित करने को कहा है. बूथों को उनके संवेदनशीलता के आधार पर वर्गीकृत करने और अतिसंवेदनशील बूथों पर विशेष निगरानी और सुरक्षा बल की तैनाती की योजना बनाने को कहा है. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं, विशेषकर बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए आवागमन और मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
