Ranchi: जीवन प्रमाण पत्र अपडेट कराने के नाम पर 16.92 लाख ठगी करने वाला साईबर अपराधी को चाईबासा पुलिस ने देवघर से गिरफ्तार किया है. देवघर जिले के खागा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गिरफ्तार आरोपी मो0 सकीर अंसारी के पास से एक मोबाईल पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 13 नवंबर को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र ग्राम करलाजोड़ी के परमेश्वर पुरती से जीवन प्रमाण पत्र अपडेट कराने के नाम पर साईबर अपराधियों ने 16.92 लाख रुपये की ठगी कर लिया गया था. इस संबंधित परमेश्वर पुर्ती के लिखित आवेदन पर मुफ्फसिल थाना (कांड सं0- 185/25) में मामला दर्ज किया गया. आरोपी को गिरफ्तार के लिए एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया. साईबर टोल फ्री नम्बर-1930 पर कॉल कर संबंधित सभी विवादित एकाउण्ट को होल्ड कर पहचान करते हुए गठित टीम कार्रवाई करते हुए तकनीकी साक्ष्य एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मो० सकीर अंसारी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार मो० सकीर अंसारी ने अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है. अन्य साईबर अपराधियों की संलिप्ता की बात बताया गया है. जिसके विरुद्ध छापामारी जारी है. मो० सकीर अंसारी का आपराधिक इतिहास रहा है. आरोपी के विरुद्ध देवघर साईबर थाना में मामला दर्ज है.
