Patna: किशनगंज में साइबर फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस 22 एटीएम, 11 पासबुक समेत अन्य समान के साथ तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में दीपु मंडल, दिनेश पासवान और चंदन पासवान का नाम शामिल है. तीनों आऱोपी गलगलिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है. आरोपी के निशानदेही पर 22 एटीएम, 11 विभिन्न बैंकों के पासबुक, 7000 रुपया नगद, 4 मोबाईल, पेन ड्राईव, आधार कार्ड, पेन कार्ड, आरसी, वोटर कार्ड, 40 कैश डिपोजिट स्लीप, प्रिटर, एडाप्टर और कुछ अन्य कागजात पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार किशनगंज साइबर थाना में एक आवेदन प्राप्त हुआ, जिसमें यह सूचना दी गई कि गलगलिया क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा लोगों के बैंक खाता विवरण, एटीएम कार्ड एवं क्यूआर स्कैनर का दुरुपयोग कर साइबर फ्रॉड के माध्यम से अवैध रूप से धन मंगवाया जा रहा है, जिसके कारण कई खाताधारकों के बैंक खाते फ्रीज हो गए हैं. आवेदन के आधार पर ‘साइबर थाना (कांड संख्या 01/26) में मामला दर्ज किया गया. वही साइबर डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. गठित टीम कार्रवाई में दीपू मंडल, दिनेश पासवान एवं चंदन पासवान को गिरफ्तार किया गया. जांच में यह पाया गया कि आरोपी द्वारा बैंक खाता संख्या, एटीएम कार्ड एवं क्यूआर स्कैनर के माध्यम से साइबर फ्रॉड की राशि मंगाकर उसे विभिन्न मामलों में सीडीएम के माध्यम से भेजा जाता था. मामले में अपर लिंकज के संबंध में आगे की जांच एवं कार्रवाई जारी है. मामले में पर्याप्त अभियोजन साक्ष्य संकलित करते हुए शीघ्र आरोप पत्र समर्पित करने का निर्देश अनुसंधानकर्ता को दिया गया है.
