Patna: पेंशन रिवियु करने के नाम 21 लाख ठगी करने में शामिल आरोपी को वैशाली साईबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी विक्की कुमार बेगुसराय जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पचम्मा का रहने वाला है. पुलिस को अनुसंधान के क्रम में पता चला की विक्की कुमार भोले-भाले लोगो को सरकारी योजना के नाम पर बैंक में खाता खुलवाता था. और बैंक खाते का पुरा किट एवं एटीएम कार्ड झारखंड के राकेश कुमार को बेच दिया जाता था. जिसके बदले विक्की कुमार को कमीशन मिलता था. उसके बाद राकेश कुमार एवं अन्य साईबर अपराधी लोगों को सरकारी योजना के नाम पर लिंक भेज कर उनके खाते से फ्रॉड करता था. एवं फ्रॉड किये गए राशि को झारखंड एवं कोलकत्ता से गिरोह के अन्य सदस्य एटीएम के जरिये निकासी करता है.
सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़ा गया आरोपी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 18 जुलाई को वैशाली साईबर थाना में मूलरुप से यूपी के बलिया जिले निवासी विनोद कुमार ने लिखित आवेदन दिया. वर्तमान में हाजीपुर में किराये के मकान में रहने वाले विनोद कुमार के आवेदन में बताया गया कि 14 जुलाई को किसी अज्ञात नंबर द्वारा पेंशन रिवियु करने के नाम पर लिंक भेजकर उसके खाते से 21 लाख रूपये की फ्रॉड कर लिया गया. इस संदर्भ में साइबर थाना हाजीपुर (कांड सं0-26/25) में मामला दर्ज किया गया. साईबर अपराधी विक्की कुमार को सीसीटीवी फुटेज की मदद से बेगुसराय से गिरफ्तार किया गया.
