Ranchi: रांची के महिला को डिजिटल अरेस्ट के बहाने 30 लाख ठगी में साईबर अपराधी को जयपुर से गिरफ्तार किया गया है. राजस्थान के जयपुर जिले के मुहाना थाना क्षेत्र के वरूण पथ, मानसरोवर का रहने वाला गिरफ्तार साईबर अपराधी योगेश सिंह सिसोदिया के पास से मामले से संबंधित मोबाइल एवं अन्य सामग्री पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीआईडी के रांची साईबर क्राईम थाना (काण्ड संख्या 118/24) में मामला दर्ज किया गया था. रांची के पीड़िता से डिजिटल अरेस्ट के बहाने 30 लाख” की धोखाधड़ी का शिकार बनाया गया था. ठगों ने खुद को केंद्रीय प्रवर्तन एजेंसियों का अधिकारी बताकर डराया और धमकाया तथा पीड़ित से Punjab National Bank के खाते में ₹30,00,000 रू ट्रांसफर करवा लिया. जांच के दौरान सीआईडी के रांची साईबर क्राईम थाना पुलिस ने डिजिटल सबूतों का पता लगाते हुए मुख्य आरोपी योगेश सिंह सिसोदिया को जयपुर पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया. आरोपी को ऐसे साइबर नेटवर्क से जुड़ा पाया गया जो कई राज्यों में डिजिटल अरेस्ट धोखाधड़ी में शामिल है. आगे की जांच जारी है ताकि अन्य लाभार्थियों, हँडलरों और बैंक म्यूल खातों की पहचान की जा सके जो इस गिरोह से जुड़े हैं. गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित National Cyber Crime Reporting Portal के माध्यम से प्राप्त विवरणी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी के विरूद्ध 10 शिकायते पाई गयी है.
इस अपराध शैली से बचने का तरीका
कोई भी सरकारी एजेंसी फोन या वीडियो कॉल पर “पैसे की मांग” नहीं करती और न ही किसी का डिजिटल अरेस्ट करती है.
अज्ञात कॉलर्स द्वारा खुद को कानून प्रवर्तन अधिकारी बताकर दबाव डालने पर कभी भी पैसे ट्रांसफर न करे.
किसी भी साइबर धोखाधड़ी की सूचना तुरंत हेल्पलाइन 1930 पर दें या www-cybercrime.gov.in, (http://www-cybercrime-gov-in) पर शिकायत दर्ज करें.
