Patna: पैसा निकालने के दौरान ग्राहकों के अंगुठा का फिंगरप्रिंट का फर्जीवाड़े का रुपये उड़ाने वाला साईबर कैफे संचालक को बक्सर साईबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी कैफे संचालक अमन कुमार सोनवर्षा थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 23 जून को अजीत कुमार सिंह ने लिखित आवेदन दिया जिसमें बताया गया कि 7 मार्च से 1 मई 2025 के बीच उनके खाते से 20 अलग-अलग ट्रांजक्शन के तहत 1,07,000 रू० की कटौती की गई है. जब उन्होने अपने बैंक से सम्पर्क किया तो उन्हें यह बताया गया कि उनके खाते से पैसे AEPS (Aadhaar Enabled Payment System) के माध्यम से काटे गए है. अजीत कुमार सिंह के आवेदन के आधार पर साईबर थाना (कांड सं0-31/25) में मामला दर्ज किया गया. मामले के अनुसंधान तथा साईबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए बक्सर एसपी के निर्देश पर डीएसपी-सह-साईबर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के क्रम में आरोपी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि वह एक साईबर कैफे संचालक है. जहाँ वह लोगों के बैंक खाते जो आधार से लिंक होते है उनसे अंगुठा लगवाकर पैसे निकालने का काम करता है जब भी कोई ग्राहक पैसा निकालने के क्रम में अंगुठा लगाता है तो उनका फिंगरप्रिंट UCR Link का उपयोग कर अवैध रूप से संरक्षित कर लिया जाता था. तथा बाद में उस फिंगरप्रिंट का उपयोग कर वह किसी भी खाते से पैसा निकाल लेता है. इस सम्पूर्ण कांड में अन्य लोगों की संलिप्तता के बारे में भी बताया गया है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है.
