Ranchi: KEC इंटरनेशनल कंपनी के ठेकेदारों को धमकाने की योजना बना रहे दो अपराधी को लातेहार के बरियातु थाना पुलिस ने गिरफ्तार गिरफ्तार किया है. आरोपी में बालूमाथ थाना क्षेत्र के बरवाटोला भगिया निवासी गणेश गंझू का नाम शामिल है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कई काण्डों में वांछित अपराधी गणेश गंझू 2 अगस्त को भाटचतरा बाजारटाँड़ में हाईटेंशन तार खिचाई का काम करने वाली KEC इंटरनेशनल कंपनी के मजदुरों के साथ मारपीट कर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था. साथ ही लेवी के लिए पर्चा फेंका था. पुनः गोलीटांड़ अमरवाडीह में कैंप किये KEC इंटरनेशनल कंपनी के ठेकेदारों को डराने धमकाने की योजना बना ही रहे थे. जिसकी गुप्त सूचना लातेहार एसपी को मिली. सूचना पर बालुमाथ एसडीपीओ के नेतृत्व मे एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम सर्च अभियान चलाकर गणेश गंझू को गोलीटांड़ से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी पूर्व में गोलीटांड़ बारियातु में दो हाईवा में फायरिंग व आगजनी की घटना को अंजाम दिया था. गणेश गंझू पूर्व में माओवादी, टीपीसी एवं जेजेएमपी का सक्रीय सदस्य रहा हैं. गणेश गंझू के विरुद्ध लातेहार, रांची के विभिन्न थाना में 9 मामला दर्ज है.
