Patna: वैशाली के लक्ष्मणपुर में चल रहे इंटरनेशनल साइबर गिरोह का उद्भेदन करते हुए पुलिस पांच अपराधी को गिरफ्तार किया है. आरोपी अमेरिका के नागरिको को फर्जी सर्विस देने के नाम पर डार्क वेब के जरिये ठगी करता था. हालांकि गिरोह का सरगना बिरजू सिंह फरार था. गिरफ्तार आरोपी में बंगाल के कोलकाता जिले के इन्टाली थाना क्षेत्र के सैयद अहमद रोड पार्क सर्कस के रहने वाले डानियाल अख्तर, कैन्टोफर लेन इन्टाली मार्केट के रहने वाले सैयद मो० शादाब अली, देवेन्द्र चन्द्र डे रोड के रहने वाले शेख आजीम, सर सैयद अहमद रोड के रहने वाले मो0 एहताशाम और 24 परगना जिले के सोनारपुर थाना क्षेत्र के आजादनगर निवासी नूर आलम का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर 5 लैपटॉप, 10 मोबाईल, 16 डेबिट कार्ड, 6 क्रेडिट कार्ड, 2 राउटर, 5 हेडफोन, 5 आधार कार्ड, 2 माउस, 2 वोटर कार्ड एवं साईबर फ्रॉड संबंधित अन्य सामान पुलिस ने बरामद किया है.

सरगना के घर मे चल रहा था इंटरनेशनल गिरोह

सोमवार को घटना की जानकारी देते हुए वैशाली एसपी ने बताया कि साईबर थाना को गुप्त सूचना मिली कि जन्दाहा थाना थाना क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मणपुर (कददुटांड) में चुल्हाई सिंह अपने मकान मे पुत्र बिरजु सिंह के द्वारा अपने साथियों के साथ साईबर फ्रॉड करने का काम करते है. इसके पास से भारी मात्रा में लैपटॉप, मोबाईल फोन एवं साईबर फ्रॉड करने के अन्य सामान को बरामद किया जा सकता है.
सूचना पर पुलिस टीम कार्रवाई करते हुए बिरजु सिंह के घर छापेमारी की गई. छापेमारी के क्रम में पांच आरोपी को लैपटॉप, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, 02 राउटर समेत अन्य समान के साथ गिरफ्तार किया गया. सरगना बिरजू सिंह फरार पाया गया. गिरफ्तार आरोपी से जब कड़ाई के पुछताछ की गई तो बताया गया कि ये लोग अमेरिका के नागरिको के साथ फर्जी सर्विस देने के नाम पर साईबर ठगी का काम करते थे. बिरजु सिंह के साथ मिलकर अमेरिका के बुजूर्ग लोगों को डाटा गुगल समेत अन्य प्लेटफार्म एवं डार्क वेब के जरिये प्राप्त करते थे. इसके बाद चिन्हित अमेरिकी नागरिकों के कम्प्यूटर में ई-मेल के माध्यम से Virus या Bug भेजा जाता था. इसके बाद बिरजू द्वारा ई-मेल के माध्यम से उनके लैपटॉप में आई समस्या को दुर करने के लिए फर्जी हेल्पलाईन नं० दिया जाता था. जिसमें अमेरिकी नागरिक Virtual No (VOIP) कॉल कर मदद मांगते थे और इस कॉल को ये सभी लोग अपने लैपटॉप पर इन्स्टॉल माईक्रो SIP App के माध्यम से रिसीव करते थे उसके बाद सर्विस के नाम पर इनके द्वारा Awesun App के माध्यम से Remote Access लेकर सर्विस के नाम पर उसके खाते से राशि निकाल कर खाता खाली कर दिया जाता था. इस संदर्भ में हाजीपुर साईबर थाना (कांड सं0-25/25) में मामला दर्ज किया गया है. सरगना बिरजू सिंह की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed