Ranchi: रिकवरी एजेंट हत्याकांड में वांछित अपराधी हथियार सप्लायर के साथ पुलिस हत्थे चढ़ गया. है. जुलाई 2025 में रिकवरी एजेंट सुमित सिंह यादव हत्याकांड में आरोपी फरार चल रहा था. गिरफ्तार अपराधी में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुलसाई निवासी मदन शर्मा और परमपंचो टोला सालीगुटू के रहने वाला मारकण्डेय सिंह का नाम शामिल है. आरोपी के पास से एक देशी सिक्सर, दो देशी कट्टा, 8एमएम का 9 गोली, .380 एमएम का 4 गोली, 4 मोबाईल और एक चोरी का बाईक (JH06F-3642) ने बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधी मदन शर्मा ने 13 जुलाई 2025 को सदर थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी नीमडीह में सुमित सिंह यादव के हत्या करने की बात स्वीकार किया गया और बताया गया कि सुमित सिंह यादव वर्ष 2022 में उसे पुलिस की मदद कर जय किशन पिंगुवा की हत्याकांड में गिरफ्तार करवाया था और जेल भेजवाया था. इसी कारण जेल से छुटने के बाद वह अन्य साथियों की मदद से सुमित सिंह यादव की हत्या कर दिया था.
घटना को अंजाम देने के फिराक में था मदन शर्मा
मामले की जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ ने बताया कि रविवार को चाईबासा एसपी को गुप्त सूचना मिली कि सुमित सिंह यादव के हत्याकांड में वांछित मुख्य अपराधी मदन शर्मा सिंहपोखरिया से महुलसाई के क्षेत्र में हथियार के साथ बाईक से भ्रमणशील है वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. सूचना पर एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया. गठित टीम कार्रवाई करते हुए ग्राम- टेकराहातु खदान के पास कुख्यात अपराधी मदन शर्मा को पकड़ा गया. तलाशी लेने पर आरोपी के पास से दो देशी कट्टा, एक सिक्सर एवं 13 गोली बरामद किया गया. पूछताछ के क्रम में मदन शर्मा के द्वारा हथियार सफ्लाई करने वाले एक अन्य आरोपी मारकण्डेय सिंह कुन्टिया का नाम बताया. जिसे छापामारी दल ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार मारकण्डेय सिंह कुन्टिया ने मदन शर्मा को हथियार सफ्लाई करने की बात स्वीकार किया. इस संदर्भ में मुफस्सिल थाना (कांड सं0- 188/2025) में मामला दर्ज किया गया है. दोनो अपराधी का पूर्व का अपराधिक इतिहास रहा है. मदन शर्मा के विरुद्ध मुफस्सिल और सदर थाना में 9 मामला दर्ज है. जबकि मारकण्डेय सिंह कुन्टिया के विरुद्ध झींकपानी, टोंटो, मुफस्सिल थाना में 10 मामला दर्ज है.
