Patna: रेलवे स्टेशन परिसर में गोली मारकर 10 लाख लूट में वांछित अपराधी को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वांछित अपराधी आदित्य कुमार उर्फ बुधना को बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के गिरफ्तार किया गया है. एसटीएफ द्वारा पटना पुलिस एवं रेल पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में बाढ़ (रेल) थाना (काण्ड संख्या-61/25) में दर्ज मामले में बाढ़ थाना क्षेत्र के बुढ़नीचक के रहने वाले आदित्य कुमार को बख्तियारपुर थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया. आरोपी के विरूद्ध पटना जिला के बाढ़ रेल थाना में लूट, हत्या का प्रयास एवं आर्म्स एक्ट सहित कई मामले दर्ज हैं.
बता दे कि 6 अक्टूबर को आदित्य कुमार ने अपने अन्य सहयोगी के साथ मिलकर बाढ़ रेलवे स्टेशन परिसर में एक व्यक्ति को गाली मारकर उससे दस लाख रूपये नगद लूट की घटना को अंजाम दिया था.
