Patna: पहलगाम आतंकी हमले पर टिप्पणी मामले में नेहा सिंह राठौड़ के विरुद्ध पटना के गांधी मैदान थाना में शिकायत की गई है. बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण सिंह कल्लू ने लिखित शिकायत की है. जिसमें बताया गया है कि यह (नेहा सिंह राठौड़) पाकिस्तान की एजेंट के तौर पर काम कर रही है. उनके द्वारा देश में भड़काने का काम किया जा रहा है. नेहा सिंह राठौड़ द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर देश विरोधी टिप्पणी की गई. यह इस बात का संकेत है कि नेहा सिंह राठौर पाकिस्तान से मिली हुई हैं. उनके द्वारा दिया गया विवादित बयान कि भारत के प्रधानमंत्री ने पुलमावा अटैक पर राजनीति की थी और अब पहलगाम पर भी राजनीति कर रहे हैं. प्रदेश प्रवक्ता ने अपनी शिकायत में लोक गायिका की गिरफ्तार की मांग की है.
