Ranchi: पाकुड़ एसपी प्रभात कुमार, पुलिस अधिकारी व कर्मी रविवार को सफाई अभियान चलाया. कार्यस्थल को स्वच्छ बनाये रखने के लिए पुलिस कार्यालय, थाना, ओपी में श्रमदान अभियान चलाकर साफ सफाई का कार्य किया गया. जिले के सभी थाना, ओपी व पुलिस के अन्य कार्यालय में परिसर में स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान चलाकर साफ सफाई किया गया. 7.00 बजे से 10.00 बजे तक पाकुड़ के सभी पुलिस प्रतिष्ठान में श्रमदान कर परिसर को साफ़ किया गया. सफाई अभियान में एसपी, डीएसपी, एसडीपीओ, सभी पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी ने भी श्रमदान किया.
