Patna: मधुबनी में अतिक्रमण हटाने के दौरान झड़प मामले में पुलिस कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस झड़प में दो पुलिसकर्मी चोटिल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार फुलपरास सीओ और थानाध्यक्ष दलबल के साथ फुल्काहा उच्च विद्यालय के परिसर को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जा रहा था. इस अभियान में 15 घर को विद्यालय परिसर से अतिक्रमण मुक्त करवाना था. जिसमें से 14 घर को अतिक्रमण मुक्त करवाया जा चुका था एवं अंतिम घर को अतिक्रमण मुक्त कराने के दौरान 1 महिला अपने बच्चों को लेकर जेसीबी मशीन के चक्का के नीचे लेट गई एवं सभी अतिक्रमणकारियों एवं उपद्रवियों ने अंचलाधिकारी को गाली-गलौज करते हुए ईंट, पत्थर, डंडा से हमला कर दिया. जिन्हें साथ के पुलिस बल के द्वारा बचा लिया गया. इस क्रम में 2 सिपाही चोटिल भी हो गए. मामले की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिसबल को मौके पर भेजा गया. वही विद्यालय परिसर को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया. इस संदर्भ में फुलपरास थाना में 25 नामजद एवं अन्य अज्ञात के विरुद्ध (कांड संख्या-508/25) मामला दर्ज किया गया है. मुख्य आरोपी में से एक को गिरफ्तार किया गया है. अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही हैं.
