Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को सम्राट अशोक कन्वेंशन केंद्र स्थित बापू सभागार में नवनियुक्त 21391 पुलिसकर्मियों को नियुक्ति-पत्र प्रदान किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2006 से ही पुलिस बल की संख्या में लगातार बढ़ोतरी की गयी. वर्ष 2013 में पुलिस में महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण लागू किया गया. वर्ष 2022 में राज्य में पुलिस बल की संख्या बढ़कर 1 लाख 10 हजार हो गयी। वर्ष 2023 में पुलिस सप्ताह के कार्यक्रम में हमने राज्य में पुलिस बल की संख्या बढ़ाकर 2 लाख 29 हजार तय कर दिया. इसके बाद इन सभी पदों को भरने के लिए बिहार में पुलिस बहाली का काम तेजी से हो रहा है. इनमें से 55 हजार पदों पर गृह विभाग द्वारा प्रोन्नति दे कर भरा जा रहा है. इसके अलावा 64 हजार पदों पर सीधी बहाली का काम तेजी से हो रहा है. आज की बहाली के बाद बिहार पुलिस में महिलाओं की संख्या अब बढ़कर लगभग 36 हजार हो गयी है. जो देश के किसी भी राज्य से अधिक है. जो महिला पुलिसकर्मी पहले से कार्यरत हैं, वे अपनी जिम्मेवारियों का अच्छे ढंग से निर्वहन कर रही हैं. नवनियुक्त पुरुष और महिला पुलिसकर्मियों से उम्मीद है कि वे पूरी निष्ठा और अनुशासन के साथ अपने कर्तव्यों का निवर्हन करेंगे. उन्होंने कहा कि अब इसके बाद 42 हजार 609 सिपाहियों की बहाली पर काम शुरू कर दिया गया है. इनमें से 19 हजार 838 पदों पर बहाली की लिखित परीक्षा अगले ही महीने जुलाई में हो रही है. हमारी इच्छा है कि इसके बाद बचे हुए 22 हजार 771 पदों पर भी बहाली का काम तेजी से हो.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पुलिस को किसी भी तरह के संसाधन की कमी नहीं होनी चाहिए. इसके लिए सभी थानों में गाड़ियां उपलब्ध कराई गई है ताकि पुलिस वालों को आने-जाने में कोई दिक्कत नहीं हो. सभी जगह पुलिस थानों के लिए भवन बनाये गये हैं. आगे भी जो जरूरत होगी उसको पूरा किया जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपलोग अच्छे से काम कीजिए. जो पुलिस वाला अच्छा काम करता है जनता उसकी तारीफ करती है. बिहार पुलिस ने अच्छा काम किया है. उन्होंने कहा कि जो कोई भी गड़बड़ करता है तो उसे छोड़े नहीं. क्राइम करने वालों से सख्ती से निपटें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed