Patna: विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान के लिए बिहार के विभिन्न जिलों में गुरुवार सुबह से मतदाताओं की भीड़ मतदान केंद्रों पर देखने को मिला. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. मतदान केंद्र पर पुलिस बल और पैरामिलिट्री जवान तैनात किए गए हैं. नियंत्रण कक्ष से मतदान प्रक्रिया पर लगातार निगरानी रखी जा रही है ताकि मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके. मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला. पहले चरण के मतदान में कई दिग्गजों ने मतदान किया. पहले चरण में तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, अनंत सिंह, मैथिली ठाकुर और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा समेत बिहार सरकार के एक दर्जन से अधिक मंत्रियों के किस्मत का फैसला होना है. मुंगेर के तारापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सम्राट चौधरी ने मतदान किया. लखीसराय में डीप्टी सीएम विजय सिन्हा ने मतदान किया. केद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बिहार सरकार के मंत्री नीतिन नवीन, बिहारशरीफ से भाजपा प्रत्याशी डॉ. सुनील कुमार, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, पूर्व सीएम राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती ने मतदान किया. राज्य भर में पहले चरण के लिए बिहार के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है. 45341 बूथ बनाए गए है. 3.75 करोड़ से ज्यादा मतदाता वोट डालेगें. 1314 प्रत्याशी के भाग्य का फैसला होना है. इनमें 122 महिला प्रत्याशी भी शामिल है. अबतक कही से किसी तरह के अप्रिय घटना की सूचना नही है. शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है.

कई मतदान केद्रों पर आई समस्या

पहले चरण के मतदान में समस्या भी हुई है. हालांकि इसका तत्काल निदान किया गया है. दरभंगा के गांधीनगर कटराहिया स्थित ईवीएम खराब हो गया. करीब दो घंटे बाद दुबारा मतदान शुरु हो सका. पटना के दीघा, अगवानपुर वैशाली के राघोपुर आरा के जगदीशपुर में भी ईवीएम खराब हो गया. जिसे कुछ देर बाद दुरुस्त किया गया. मढ़ौरा में मतदान केद्रों पर बिजली की समस्या आई थी, जिसे तकनीकी टीम ने तत्काल ठीक किया. सहरसा में कई मतदान केद्र पर एवीएम और वीवीपेट मशीन में खराबी के कारण कुछ देर बाद मतदान शुरु हुआ.

पीएम ने कहा उत्साह के साथ करे मतदान

पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि बिहार में आज लोकतंत्र के उत्सव का पहला चरण है. विधानसभा चुनावों में इस दौर के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ मतदान करें. इस मौके पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के अपने सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई. याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान.

बिहार के सीएम ने कहा मताधिकार का करे प्रयोग

बिहार के सीएम नीतिश कुमार ने सोशल मिडिया पर मताधिकार के प्रयोग करने का अपील किया है. उन्होने ट्वीटर पर लिखा कि लोकतंत्र में मतदान केवल हमारा अधिकार ही नहीं, दायित्व भी है. आज बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है. सभी मतदाताओं से आग्रह है कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. मतदान करें और दूसरों को भी प्रेरित करें. पहले मतदान, फिर जलपान.

के

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed