Patna: बिहार विधानसभा चुनाव में कुछ गड़बड़ी हुई तो नेपाल जैसी स्थिति होगी जैसे बयान मामले में राजद के एमएलसी के विरुद्ध पटना साईबर थाना में मामला दर्ज किया गया है. आरजेजी के एमएलसी सुनील कुमार के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. सुनील कुमार ने कल होने वाली मतगणना को लेकर भड़काऊ एवं उत्तेजक टिप्पणी किया था.
डीएसपी-सह-साईबर थानाध्यक्ष नीतीश चंद्र ने कहा कि सोशल मिडिया से सुचना मिली सुनील सिंह बिहार विधानपरिषद के सदस्य ने भड़काउ बयान दिया है कि बिहार विधानसभा चुनाव में कुछ गड़बड़ी हुई तो नेपाल जैसी स्थिति हुई थी, यहां पर भी किया जाएगा. ऐसे बयान सार्वजनिक शांति एवं सौहार्द में व्यवधान उत्पन्न कर विधि-व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकते हैं. इस संबंध में पटना साईबर थाना (कांड सं- 2326/25) में मामला दर्ज किया गया है.
