Patna: बेगुसराय पुलिस ने सचिन हत्याकांड का खुलासा कर लिया है. खरीदगी जमीन में रास्ता घेरने के विवाद में घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी में बछवाड़ा थाना क्षेत्र के कादराबाद निवासी मुरारी कुमार और दो विधि-विरूद्ध बालक का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर एक देशी कट्टा और 3 मोबाईल पुलिस ने बरामद किया है.
जानकारी के अनुसार बछवाड़ा थाना क्षेत्र में 10 अक्टूबर को अरवा बहियार में सचिन कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी गई. मृतक के परिजन ने बयान पर अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया. मामले के उद्भेदन के लिये तेघड़ा एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम असूचना संकलन एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर मुरारी कुमार को कादराबाद स्थित घर से गिरफ्तार किया. पूछताछ करने पर मुरारी कुमार अपने स्वकारोक्ति बयान में बताया कि मृतक सचिन कुमार से जमीन संबंधी विवाद था उसके खरिदगी जमीन में मृतक सचिन कुमार ने रास्ता घेर लिया. तथा जन्मष्टमी के दिन गाली-गलौज एवं मारपीट किया था. उसी का बदला लेने के लिए अपने चचेरा भाई के साथ एवं दो अन्य नाबालिग दोस्त के साथ मिलकर योजना बनाया. योजना के अनुसार 9 अक्टूर की रात बहियार में सिगरेट पीने के बहाने मृतक सचिन कुमार को बुलाकर सर पर गोली मार कर हत्या कर दिया. और वहाँ से भाग गए. आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कट्टा को बरामद किया गया.
